हाट गमहरिया के कुईया जगल में ट्रेलर और जीप में टक्कर, 3 की मौत


पश्चिम सिंहभूम जिला के हाटगम्हरीया थाना क्षेत्र में ट्रेलर संख्या जेएच05डीजेड़ 1043 व सवारी गाड़ी संख्या ओआर14जे6608 के बीच भीषण टक्कर हो गया है। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को कुमारडुंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया है। घटना सोमवार को दोपहर 12 बजे घटी है। हाटगम्हरीया थाना क्षेत्र के मुख्य चौक में लगने वाली सोमवार बाजार से सवारी गाड़ी कमांडर जीप सवारी लेकर माईंस करांजिया के चिनिबाई की ओर जा रही थी। इस दौरान गाड़ी में लगभग आठ लोग गाड़ी के छत पर भी बैठे थे। करीब दोपहर के 12 बजे कुईड़ा गांव के समीप जंगल में विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर गाड़ी से टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोर था कि कमांडर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी के छत पर बैठे आठ लोगों में से छह लोग सड़क किनारे फेंका गये। दो लोग चीनीबाई गांव के रघुनाथपुर टोला निवासी 28 वर्षीय कैरा सिंकु एवं 30 वर्षीय रामो हाईबुरु गाड़ी के आगे की ओर फेंका गए। इस कारण दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर चीनीबाई निवास 42 वर्षीय चालक चन्द्रमोहन हेम्ब्रम गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक चंद्र मोहन को तुरंत में इलाज के लिए उड़ीसा के चाम्पूआ अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घायल में रघुनाथपुर निवासी जोटिया सिंकु, गोपाल सिंकु, रघुनाथ सिंकु, जोटिया हाईबुरु, छोटा माहुलडिया निवासी संजु हेस्सा एवं उसका ढाई वर्ष का बच्चा आर्यान हेस्सा व अन्य शामिल हैं।