FeatureJamshedpurJharkhand

आस्था ट्विन सिटी में दुर्गा पूजा पंडाल के लिए भूमि पूजन

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर । आस्था ट्विन सिटी में केंद्रीय पूजा समिति के द्वारा माँ दुर्गा के भव्य पंडाल निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष श्री बबन सिंह, अशोक सिंह, भारत प्रियदर्शी, संजय मित्रा, राजेश सिंह, पुरूषोत्तम सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, संजीव सिंह, प्रणव अधिकारी, संजय झा, अर्नब, बिजय, अयान, पूर्व डीएसपी झारखंड सरकार श्री कमल किशोर, अभिषेक, आशीष सेचदेवा, अभय सिंह, रितेश, जे पी सिंह, एसके मुखर्जी, आलोक सिन्हा, प्रशांत सिंह, नितिन, मदन मोहन दास, शिवानंद सिंह अश्वनी सिंह, बीकेसिंह, ओ.पी.सिंह, पंकज, धनंजय, महिलाएं बच्चे और सभी आस्था ट्विनसिटी निवासी ने भाग लिया। पूजा समिति के सदसियों ने बताया कि इस बार मां दुर्गा पूजा हेतु भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यों कर्मों का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाएगा। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि सरकार और प्रशसन के द्वार पूजा हेतु जो भी नियम और कानून बनेगा उसकी पूरी तरह से पालन किया जाएगा। पूजा समिति अपना 11 वर्ष मना रही है इस उपलक्ष में महिलाओं के द्वार बड़े पैमाने पर डांडिया नृत्य भी प्रस्तुत किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button