ChaibasaFeatureJamshedpurJharkhandNational

बोड़ाम में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन, सरकार पर विफलता का आरोप

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

बोड़ाम। भारतीय जनता पार्टी बोड़ाम मंडल की ओर से आज प्रखंड मुख्यालय में राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ जोरदार जनप्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी ने की, जबकि संचालन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं कार्यक्रम प्रभारी जटाशंकर पांडे ने किया। मंडल प्रभारी एवं जुगसलाई विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी मुची राम वाउरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रदर्शनकारियों ने सूर्या हांसदा की संदिग्ध हत्या की जांच CBI से कराने की मांग उठाई। साथ ही रांची नगड़ी क्षेत्र में गरीब आदिवासियों की जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर झामुमो सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया। प्रदर्शन के उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं ने बोड़ाम BDO को ज्ञापन सौंपा। मुख्य अतिथि जटाशंकर पांडे ने कहा कि झारखंड सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। राज्य में सामाजिक कार्यकर्ताओं की हत्याएं, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और किसानों की लूट आम हो गई है। विशिष्ट अतिथि मुची राम वाउरी ने आरोप लगाया कि जिले में दिनदहाड़े लूट, हत्या और डकैती की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन मौन है।मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी ने कस्तूरबाई महिला विद्यालय, मैया सम्मान योजना की अनियमितता और पीएम/आबूआ आवास जैसी समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया। इस अवसर पर संजय कर्मकार, बिरेन महतो, बिरंची महतो, सनातन दास, तारणि महतो, मीना तंतूबाई सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button