FeatureJamshedpurJharkhand

विश्व पटल पर गूंजेगा छठ महापर्व का गौरव – काले 

केंद्र सरकार ने शुरू की UNESCO सूची में शामिल करने की प्रक्रिया

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

 

जमशेदपुर भारतीय लोक आस्था और संस्कृति का अद्वितीय पर्व छठ महापर्व अब विश्व मंच पर अपनी पहचान दर्ज कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बढ़ा चुका है। केंद्र सरकार ने इस पर्व को UNESCO की Intangible Cultural Heritage (अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर) सूची में शामिल करने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से प्रारंभ कर दी है।

झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा की यह हमारे पूर्वजों की परंपराओं, मातृशक्ति की आराधना, प्रकृति के प्रति सम्मान और लोकसंस्कृति की पवित्रता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाएगा। छठी मइया फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए, सरकार ने संगीत नाटक अकादमी को नोडल एजेंसी के रूप में प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश दिए हैं।

काले ने इस महत्वपूर्ण

और सराहनीय निर्णय के लिए केंद्र सरकार, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, तथा संबंधित विभाग को हार्दिक बधाई और गहन आभार व्यक्त करता हूँ। यह पहल न केवल भारत की सांस्कृतिक धरोहर को नई ऊँचाई देगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए छठ महापर्व की महिमा को सुरक्षित और अमर कर देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button