24 सितंबर को शहर में शहीदी जागृति यात्रा पहुंचने पर जोरदार स्वागत करने का निर्णय
24 ,25 ,26 सितंबर का रूट निर्धारित किया गया


जमशेदपुर I श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350 साला शहादत को समर्पित पटना साहिब से 17 सितंबर को निकलने वाली शहीदी जागृति यात्रा 24 सितंबर को जमशेदपुर पहुंचने पर शहीदी जागृति यात्रा का जोरदार स्वागत एवं बेहतर तरीके से करने के लिए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह की अध्यक्षता में सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों एवं संस्थाएं की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें 24 सितंबर को खड़कपुर से जमशेदपुर आने वाली शहीदी जागृति यात्रा को बेहतर तरीके से व्यवस्था करने की विचार विमर्श किया गया सर्वप्रथम 24 सितंबर 25 सितंबर एवं 26 सितंबर को कहां-कहां जागृति यात्रा को ले जाया जाएगा इसका रूट तय किया गया जिसमें 24 सितंबर को खड़कपुर से सुबह 9 बजे घाटशिला के लिए रवाना होगी और लगभग दोपहर 12 बजे घाटशिला गुरुद्वारा पहुंचेगी यहां पर घाटशिला गुरुद्वारा कमेटी द्वारा गुरु के अटूट लंगर का इंतजाम किया गया है उसके बाद गुरुद्वारा सुंदर नगर रोड होते हुए करंडी होते हुए गोल पहाड़ी चौक पहुंचेगी यहां पर गोल पहाड़ी सरजामदा परसुडी गुरुद्वारा कमेटिया संयुक्त रूप से जागृति यात्रा का स्वागत करेंगे वहां से रेलवे स्टेशन के नजदीक कीताडी गुरुद्वारा एवं बागबेड़ा गुरुद्वारा कमेटी द्वारा स्वागत किया जाएगा उसके बाद स्टेशन रोड बाबू कुंवर सिंह चौक से शहीद भगत सिंह चौक जुगसलाई रेलवे फाटक होते हुए गुरुद्वारा साहब बिष्टुपुर पहुंचेगी वहां गुरुद्वारा कमेटी भव्य स्वागत करेगी इसके आसपास खालसा क्लब के नजदीक गम्हरिया गुरुद्वारा कमेटी स्वागत करेगी के वहां से सीधे रामदास भट्टा गुरुद्वारा पहुंचेगी यहां पर रामदास भट्टा कमेटी द्वारा गुरु के अटूट लंगर का प्रबंध किया गया है पालकी साहब एवं गुरु महाराज के शस्त्र वाली गाड़ी रात्रि रहेगी और 25 सितंबर को सुबह 9 बजे कदमा गुरुद्वारा सोनारी गुरुद्वारा होते हुए मरीन ड्राइव रोड से बसंत टॉकीज रोड होते हुए साकची गुरुद्वारा के सामने से हावड़ा ब्रिज पर रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा कमेटी स्वागत करेगी इसके बाद बर्मा माइंस गुरुद्वारा दोपहर में पहुंचेगी यहां पर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा गुरु के अटूट लंगर का प्रबंध किया गया है बर्मामाइनस से जेमको रोड मनीफीट रोड के सामने से धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल कार्यालय के सामने से होते हुए नामदा बस्ती मेंन रोड पर नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी स्वागत करेगी वहां से नीलड़ी गोल चक्कर पर तार कंपनी गुरुद्वारा कमेटी स्वागत करेगी वहां से टेल्को मेंनगेट होते हुए टेल्को गुरुद्वारा साहब पहुंचेगी यहां पर कमेटी द्वारा पालकी साहब का स्वागत किया जाएगा उसके बाद फिर यहां से मेंन रोड होते हुए जागृति यात्रा रात्रि 8:30 बजे टोयला दुगरी गुरुद्वारा पहुंचेगी जहां पर धार्मिक समागम होगा साथ ही गुरु का अटूट लंगर बांटा जाएगा यहां पर पालकी साहब रात भर रुकेगी और 26 सितंबर को सुबह 7 बजे जागृति यात्रा गोलमुरी चौक रुकेगी वहां पर तीन प्लेट बिरसानगर बारीडी सीताराम डेरा गुरुद्वारा कमेटी द्वारा स्वागत किया जाएगा वहां से एग्रीको रोड पर करने के बाद होम पाइप गुरुद्वारा कमेटी स्वागत करेगी यहां से जागृति यात्रा मानगो पुल पार करके खंडा चौक पर रुकेगी जहां पर मानगो गुरुद्वारा कमेटी एवं संत कुटिया गुरुद्वारा कमेटी एवं समूह साध संगत द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा उसके बाद जागृति यात्रा भुवनेश्वर जाने के लिए रवाना हो जाएगी।
बैठक में तय किया गया कि जहां-जहां से पालकी साहब रवाना होगी वहां पर तोरण द्वार बनाए जाएंगे और जगह-जगह स्टॉल लगाए जाएंगे प्रधान भगवान सिंह ने अन्य सभी संस्थाओं से भी जागृति यात्रा का स्वागत करने के लिए तोरण द्वार बनाने की अपील की है।
बैठक में प्रधान भगवान सिंह के अलावा चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह गुरमीत सिंह धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल के प्रधान सुखदेव सिंह खालसा रामकृष्ण सिंह रविंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह जोगिंदर सिंह जोगी महासचिव अमरजीत सिंह गुरु चरण सिंह बिल्ला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर प्रधान हरविंदर सिंह मंटू परविंदर सिंह सोहल सुखदेव सिंह बिट्टू अजीत सिंह गंभीर सुरेंद्र सिंह शिंदे सरबजीत सिंह ग्रेवाल प्रधान इंद्रजीत सिंह पतवंत सिंह चेयरमैन गुरदयाल सिंह महासचिव जोगा सिंह प्रधान अवतार सिंह प्रधान बलदेव सिंह प्रधान मलकीत सिंह प्रधान रविंद्र सिंह प्रधान लखविंदर सिंह प्रधान जगजीत सिंह गांधी प्रधान रणजीत सिंह माथारू भगवत सिंह हरदीप सिंह चनिया प्रधान सतबीर सिंह प्रधान परमजीत सिंह रोशन महासचिव सुखविंदर सिंह प्रधान प्रकाश सिंह महासचिव त्रिलोक सिंह जसपाल सिंह सुखदेव सिंह पनेसर गुरु शरण सिंह विकी धर्मप्रीत सिंह बनी सेंट्रल नौजवान सभा प्रधान अमरीक सिंह महासचिव रणजीत सिंह सुखवंत सिंह सुख सेंट्रल से स्त्री सत्संग सभा प्रधान रविंदर कौर चेयरमैन कमलजीत कौर संरक्षक दलबीर कौर महासचिव सुखवंत कौर परमजीत कौर आदि कई अन्य लोग उपस्थित थे।