मानगो जाम और जाम में एम्बुलेंस के फंसने पर जिला प्रशासन को किया तलब



जमशेदपुर : झारखंड हाई कोर्ट ने जमशेदपुर के मानगो मे जाम और एंबुलेंस के जाम में फंसने के मामले को लेकर जिला प्रशासन से जवाब देने का निर्देश दिया। इसके बाद जिले के उपायुक्त और एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द इस परेशानी से निजात दिलाने की शुरुआत की है। जिले के उपायुक्त के निर्देश के बाद मानगो नगर निगम के नगर अपर आयुक्त, पथ निर्माण विभाग के चीफ इंजिनियर, डीटीओ, ट्रैफिक डीएसपी और कई इंजीनियर सड़क पर उतर पूरे। मामले की जांच की जा रही है, जिससे लोगों को जाम से परेशानी ना हो सके। वही mgm अस्पताल जाने के दौरान एंबुलेंस जाम में ना फंसे उसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। मानगो से डिमना रोड और मानगो से पायल टॉकीज रोड जाने वाली सड़क और मानगो से ओल्ड पुलिया रोड मे जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है। कृष्ण कुमार नगर अपर आयुक्त, मानगो l दीपक सहाय, पथ निर्माण, चीफ इंजीनियर।