जिला ओलंपिक एसोसिएशन ने अतिथियों के हाथों राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 260 खिलाड़ियों को सम्मानित
खेल प्रेमियों की मांग पर जिला में एक स्टेडियम और स्पोर्ट्स कंपलेक्स सरकार से करवाने का काम आने वाले दिनों में करेंगे: मंत्री दीपक बिरूवा



तिलक कुमार वर्मा/चाईबासा । पश्चिम सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को चाईबासा टाटा रोड स्थित सनशाइन रेस्टोरेंट में राज्य एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी तथा कोच को मंत्री दीपक बिरूवा एवं अन्य अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले खेल सघों के उत्कृष्ट खिलाड़ी एव कोच की कुल संख्या-260 है। जिस्म अलग-अलग खेल क्षेत्र के खिलाड़ी शामिल हैं। सम्मान समारोह का उद्घाटन अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया, एवं वंदे मातरम के राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सह मंत्री दीपक बिरूवा ने जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन प्रकाश की मांग पर खेल प्रेमियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जिले के बच्चों को और प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने की मांग पर हम लोगों ने गौर किया है और आने वाले दिनों में मैं आपको आश्वासत करता हूं कि जिला में एक स्टेडियम और स्पोर्ट्स कंपलेक्स जरूर हम लोग सरकार से करवाने का काम करेंगे।
खिलाड़ियों को उपायुक्त चंदन कुमार, एसपी राकेश रंजन,उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी व जिला ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों के हाथों सम्मानित किया गया।
जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत और लगन ही उन्हें ऊँचाइयों तक पहुँचाती है। संघ का प्रयास है कि जिले के खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मंच मिले ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन व सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
तायक्वोंड़ो – राज्य स्तर के 58 खिलाड़ी, जिसमें 32 गोल्ड मेडलिस्ट, सिल्वर 12, ब्रोंज 14, साइकिलिंग- राज्य स्तर के10 खिलाड़ी, गोल्ड मेडल 6, सिल्वर 4, कराटे – राज्य स्तर के 43 खिलाड़ी, जिसमें गोल्ड मेडलिस्ट 11, सिल्वर 10, ब्रोंज 22, आर्चरी – राष्ट्रीय स्तर के 19 खिलाड़ी, जिसमें पांच गोल्ड मेडलिस्ट सिल्वर 12 एवं ब्रोंज 2, फुटबॉल – 05 खिलाड़ी, राष्ट्रीय स्तर के 4 विनर एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 1, रुग्बी फुटबॉल – राज्य स्तर के 19 खिलाड़ी, सिल्वर मेडलिस्ट, एथेलेटिक्स – 14 खिलाड़ी,राष्ट्रीय स्तर के 1 एवं राज्य स्तर के 13 खिलाड़ी, गोल्ड 3, सिल्वर 7 एवं 4 ब्रोंज, योगा- राज्य स्तर के 03 खिलाड़ी, गोल्ड 2, सिल्वर 1,चेस – राज्य स्तर के 02 खिलाड़ी, 1 सिल्वर,1 ब्रोंज,बास्केटबॉल – राज्य स्तर के 22 खिलाड़ी, 11 विनर 11 ब्रोंज, बॉक्सिंग – कुल 34 खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय स्तर के 1 एवं राज्य स्तर के 33 खिलाड़ी, गोल्ड 2, सिल्वर 10, ब्रोंज 22, कोच – 30, राष्ट्रीय स्तर के 10 कोच एवं राज्य स्तर के 20 कोच शामिल है। मौके पर दीपक बिरूआ, मंत्री सह मुख्य संरक्षक,अनिल खिरवाल संरक्षक,नितिन प्रकाश अध्यक्ष,अजय कुमार नायक जनरल सेक्रेटरी,मधु सूदन अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नीरज संदवार वरिष्ठ उपाध्यक्ष,गौरी शंकर महतो,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,पंकज चिरानिया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,बलराज हिंदवा उपाध्यक्ष,अनुराग शर्मा उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।