FeatureJamshedpurJharkhand

स्पर्श कार्यक्रम में दिवाकर शर्मा और जय छनियारा होंगे सेलेब्रिटी गेस्ट दिव्यांग बच्चे देंगे एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर;निशान सेवा ट्रस्ट, जायसवाल समाज, हिन्दू पीठ,जायंट्स ग्रुप,IFRM 3250 के संयुक्त तत्वाधान में Sparsh (दिव्यांग बच्चों के लिए) सामाजिक कर्यक्रम का आयोजन 21 सितंबर को XLRI प्रांगण में संध्या 5 बजे से होने जा रहा है। यह कार्यक्रम शारीरिक और मानसिक रुप से दिव्यांग, बच्चे डांस, सिंगिंग औऱ एक्टिंग कला प्रस्तुत करेंगे। जो अपने आप मे बहुत ही अनोखा और सराहनीय प्रयास होगा। इस तरह का कार्यक्रम पहली बार झारखंड में हो रहा है। इसमे जमशेदपुर के सभी विशेष स्कूल के बच्चों को आमंत्रित किया जायेगा, इन सभी स्कूल के बच्चे को डांस, सिंगिंग ,एक्टिंग में पार्टिसिपेट करने का अवसर मिलेगा ,जो निशुल्क रहेगा इन बच्चों को सिखाने के लिए उनके टीचर अभिभावक सभी काफी मेहनत कर रहे हैं। इसमे सेलेब्रिटी गेस्ट में दिवाकर शर्मा और जय छनियारा आ रहे है जिनका लाइव परफॉरमेंस रहेगा. दिवाकर शर्मा दिल्ली से है, इन्होंने भी अपनी आँखें खो दी थी लेकिन गायन के छेत्र में अपना परचम लहराया और टी वी रिअलिटी शो सा रे ग़ मा, राइजिंग स्टार, तक पहुँचे और फर्स्ट रनर अप रहे, यही नहीं इनका गाने का प्रशंसक लता मुंगेस्कर,आशा भोसले तथा कई बड़े कलाकार कर चुके है. दिवाकर गाने के साथ ही साथ पढ़ाई मेे सीबीएससी टॉपर रहा।वही जय ने 12 साल की उम्र में स्टार वन पर “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” में अपने अनोखे प्रदर्शन के बाद भारत के कई राष्ट्रीय मंचों पर अपनी विशेष क्षमताओं का प्रदर्शन किया है। हेलो ने सोनी टीवी पर “कॉमेडी का बादशाह” में भी अभिनय किया है, हाल ही में उन्होंने एक बहुत ही लोकप्रिय कॉमेडी धारावाहिक “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में अभिनय किया, इन कलाकार को बुलाने का मकसद यही है कि इनको देख कर और सुन कर इन बच्चों को प्रोत्साहन एवं हौसला बढ़ाया जाए, ताकि वे भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ने का साहस करे, और इनके माता पिता को भी एक नई दिशा मिले। इन बच्चों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से पुरस्कृत भी किया जाएगा जमशेदपुर के सभी समाज ,संस्थान ,आम से ख़ास नागरिकों से अनुरोध है कि इस नई दिशा में आगे आये और हाथ से हाथ मिलाकर इस बच्चो क़े चेहरे में मुस्कान लाने की कोशिश करें और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारी मदद करें. कार्यक्रम में एंट्री पास के द्वारा किया जायेगा परन्तु वो पूरी तरह निशुल्क रहेगा.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए के.निशान, ज्ञान चंद जायसवाल, अरुण सिंह, सुकन्या दास, दिलजोय बोस, अरुण बकरेवाल, इंद्रजीत सिंह, सिमरन भाटिया, अविनाश, शुभांशु, आशा, सत्यजीत, संदीप, अजित राज आदि पूरी तरह से प्रयासरत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button