जिला परिषद सदस्यों के सम्मान की लडाई लड़ूंगी: डॉ कविता परमार


बागबेड़ा कीताडीह जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार ने जिला परिषद कार्यालय में हो रहे अनियमितता के संबंध में उपायुक्त , पूर्वी सिंहभूम कर्ण सत्यार्थी और उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र पासवान से शिकायत दर्ज कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला परिषद सदस्य की अनुशंसा से जो योजना का क्रियान्वयन होता है उसमें कार्यालय द्वारा मनमानी की जा रही है। अपने चहेते संवेदकों को काम दिलाया जा रहा है। काम में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जाता है और शिकायत के बाद भी पेमेंट कर दिया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि V.R. Enterprises के द्वारा उत्तरी बागबेड़ा पंचायत के शीतला मंदिर में जलमीनार तथा पूर्वी बागबेड़ा पंचायत के हनुमान मंदिर के पास नाला निर्माण के कार्य में गुणवत्ता में कमी की शिकायत के बावजूद संवेदक के द्वारा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार किया गया और विभाग द्वारा पूरा पेमेंट कर दिया जाना सैकड़ों सवाल खड़ा करता है। आखिर किसके इशारे पर कार्यालय में अनियमितता हो रहा है। ऐसा बहुतों क्षेत्र में हो रहा है।
उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा कि संतोषजनक कार्यवाही नहीं होने पर जिला परिषद कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर अपनी बात को मजबूती से रखूंगी।
उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र पासवान ने मामले की गंभीरता को समझते हुए ससमय कार्यवाही और सदस्यों के मान सम्मान को बनाए रखने का भरोसा दिलाया।