केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक में मंत्री दीपक बिरुवा हुए शामिल, शहर में धूमधाम से मनाया जाएगा दुर्गा पूजा
मंत्री ने समस्याओं के समाधान का दिलाया आश्वासन



तिलक कुमार वर्मा/ चाईबासा। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति, चाईबासा की बैठक रविवार को रविन्द्र भवन में समिति अध्यक्ष नितिन प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में झारखंड सरकार के मंत्री एवं समिति के मुख्य संरक्षक दीपक बिरुवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में शहर की जर्जर सड़कों, खराब स्ट्रीट लाइट, सड़कों पर पेड़ों की लटकती डालियों सहित विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और मंत्री को इससे अवगत कराया गया। मंत्री श्री बिरुवा ने भरोसा दिलाया कि इन समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन के माध्यम से कराया जाएगा और इसके लिए पूजा समिति पदाधिकारियों व अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक बुलाई जाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस वर्ष भी पिछले वर्षों की भांति शांति और सद्भाव के वातावरण में दुर्गा पूजा मनाएं।इस अवसर पर मंत्री ने समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को जिम्मेदारी निभाने के लिए बधाई दी। समिति के संरक्षक राजीव नयनम ने पिछले वर्ष की गतिविधियों एवं पुरस्कार वितरण की रूपरेखा पर प्रकाश डाला और बताया कि मंत्री बिरुवा की पहल से पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान शहर में किसी पर भी धारा 107 का केस नहीं हुआ। अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने समय पर शोभायात्रा एवं प्रतिमा विसर्जन करने की अपील की। उन्होंने शोभायात्रा में फिल्मी गीतों की जगह धार्मिक गीत बजाने और सभी समितियों से आपसी सहयोग एवं समन्वय बनाए रखने का आह्वान किया। विसर्जन की तिथि पर भी विचार-विमर्श किया गया।बैठक में समिति का विस्तार करते हुए देवनाथ द्विवेदी को संयुक्त सचिव और सुकुमार दर्रीपा (बाबू) को कानूनी सलाहकार बनाया गया।
साथ ही उपाध्यक्ष संजय चौबे को चाईबासा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष विकास शर्मा को चेम्बर का कार्यकारिणी सदस्य चुने जाने पर माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक विजय राज यादव, मधुसूदन अग्रवाल, उपाध्यक्ष चंदन पांडेय, त्रिशानु राय, दिलीप खंडेलवाल, रितेश कुमार चिरानिया समेत विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव आनंद प्रियदर्शी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव आशीष कुमार सिन्हा ने किया।