FeatureJamshedpurJharkhand

हर घर तिरंगा” रैली और नशा मुक्त शपथ का आयोजन

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर। ट्राइबल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग द्वारा बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भव्य रैली का आयोजन किया गया। एनएसएस समन्वयक डॉ. कौशल किशोर के नेतृत्व में यह रैली कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर सिदरौल स्थित ऐतिहासिक जोड़ा मंदिर तक निकाली गई।

कार्यक्रम का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रबल करना तथा नागरिकों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना था। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए और एकता व राष्ट्रीय गौरव का संदेश दिया।

अध्यक्ष श्री राम जी यादव ने अपने संदेश में कहा कि “तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह इसे सम्मानपूर्वक फहराए और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे।”

रैली के आरंभ में सभी प्रतिभागियों ने “नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ ली। “हम संकल्प लेते हैं कि नशे से दूर रहेंगे और समाज को इसके दुष्प्रभावों से बचाने में सक्रिय भूमिका निभाएँगे।”

स्थानीय लोगों ने भी उत्साहपूर्वक स्वागत कर देशभक्ति और सामाजिक जागरूकता का माहौल बनाया।

इस कार्यक्रम में छात्र- छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में डॉ आरती गुप्ता छात्र कल्याण अधिष्ठाता, पल्लवी शर्मा, सुनील यादव के साथ अन्य शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button