रेल सिविल डिफेंस टाटानगर स्टेशन सभागार में प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
सब डिविजनल रेल अस्पताल के उप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सीपी आर देने की विधि बताई


टाटानगर रेलवे स्टेशन सभागार में एक दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा विधि प्रशिक्षण आयोजित किया गया
प्रशिक्षण शिविर रेल सिविल डिफेंस द्वारा टाटानगर सब डिविजनल रेल अस्पताल के उप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
प्रशिक्षण शिविर में सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया नेचुरल डिजास्टर हो या मैन मेड डिजास्टर दोनों ही स्थिति में मानव के साथ जान माल की क्षति बड़े रूप में होती है ऐसी स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा विधि की शिक्षा से मानव जीवन रक्षा सुरक्षा किया जा सकता है । प्रशिक्षण शिविर रेलवे स्टेशन में कार्यरत कर्मचारीगण रेल सुरक्षा बल जवान के लिए आयोजित की गई थी । इसका उद्देश्य स्टेशन क्षेत्र में छोटी बड़ी दुर्घटना होने पर घटना स्थल पर कुशलता पूर्ण प्राथमिक चिकित्सा देकर जीवन रक्षा किया जा सके ।
उपमुख्य चिकित्सा अधीक्षक कितलू मुर्मू ने सीपीआर देने की विधि विस्तार पूर्ण बताया सीपीआर देने में डीफाईवेलेटर मशीन का प्रयोग कर दिखाया । ऑगमेंट फस्ट एड किट मे रखी चिकित्सा सामग्री के संबंध में बताया । मिनी ऑक्सीजन सिलेंडर सरर्वाइकल कॉलर, फुट सक्शन ,हैण्ड सक्शन प्रयोग करने की विधि को बताया । रेल अस्पताल के ड्रेसर जवाहर कर्मकार के द्वारा पट्टी लगाने की विभिन्न विधियों सिविल डिफेंस डेमोस्ट्रेटर अनामिका मंडल ने ट्रायंगुलर बैंडेज डेमोंस्ट्रेटर अनिल कुमार सिंह ने हड्डी टूटने पर स्प्लिंट बांधने का प्रशिक्षण दिया ।
धन्यवाद ज्ञापन सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने किया ।प्रशिक्षण शिविर में स्टेशन के डिप्टी सीटीआई जितेंद्र कुमार राजेश कुमार गुप्ता एसएस जेके वर्मा बीके मिश्रा चीफ ओएस ,रेल सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर यू सिह , रिकिं कुमारी एस आर कुमारी प्रतिमा कुमारी जी के मांझी अंकित कुमार रंजन विकाश कुमार अन्य कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।