बांकुड़ा ओड़ा के धोबनी ग्राम में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन


इस्लाम चौधरी
बांकुड़ा : बांकुड़ा के ओडा थाना अंतर्गत धोबनी गाव में पूर्व की तरह 20 साल बाद इस साल 2 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। इस टूर्नामेंट में मुरार और पिछड़ा दो टीमों ने भाग liya, जिसमें khel ke अंत में एक गोल मारकर मुरार टीम विजयी घोषित की गई। खेल के दौरान ग्रामीण युवकों का उत्साह देखने लायक था।
इस अवसर पर ओडा ब्लॉक के गणमान्य लोगों में बीडीओ उत्तम कुमार, बिट ब्लॉक प्रेसिडेंटभवानी मोदक, समाजसेवी, शैलेन भट्टाचार्य, ब्लॉक के युवा नेता तपन घोष, कृषि ऑफिस ब्लॉक ऑफिसर गोलम मुस्तफा मल्लिक, पंचायत प्रेसिडेंट, पंचायत समिति के मेंबर आजाद खान, ग्राम के प्रधान तमुजुदीन चौधरी, मस्जिद के इमाम साहब अबदुल गफ्फार खान, ऑनदा पुलिस के थानाध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित थे। खेल समाप्ति के बाद दोनों टीम के खिलाडियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।