आदित्यपुर में नेताजी सुभाष मेडिकल कालेज की 100 सीट की औपचारिक अनुमति मिली


सरायकेला : खरसावां जिला के आदित्यपुर हथियाडीह स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 100 सीट पर एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई के लिए औपचारिक मान्यता मिल गई है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की ओर से जारी पत्र में कॉलेज को वर्तमान शैक्षणिक सत्र से एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई है। इससे झारखंड के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने का बड़ा अवसर मिलेगा। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।एमसीआई द्वारा मान्यता मिलने के बाद अब कॉलेज और अस्पताल परिसर में दाखिला की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि इस उपलब्धि से झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में नई ऊर्जा आएगी। आपको बता दें कि डेढ़ साल पूर्व अस्तित्व में आए 650 बेड के इस सुपर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह मेडिकल कॉलेज अस्पताल झारखंड के स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा. इंडिया न्यूज़ वायरल बिहार झारखंड के कैमरे से पहले आप नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल का नजारा देख लीजिए। इधर नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने राज्य के लिए इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया।
मीडिया से बातचीत के क्रम में श्री सिंह ने बताया कि मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के गाइडलाइन के तहत 60 फीसदी बच्चों का नामांकन ऑल इंडिया बेस पर होगा जबकि 25 फीसदी सीट झारखंड के और 15 फीसदी सीट NRI कोटे से भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि बेहद कम खर्चे में यहां से बच्चे एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकेंगे।