चार साल बाद वापस चाईबासा सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम बने प्रभारी



तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। सदर अस्पताल परिसर में स्थित सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पद पर डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम ने पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वह सरायकेला-खरसावां के इचागढ़ में कार्यरत थे। उन्होंने डॉ. शिव चरण हांसदा से जिम्मेदारी संभाली। डॉ. हेंब्रम ने इससे पहले चार साल तक सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य किया था और कुपोषण उपचार केंद्र के प्रभारी भी रह चुके हैं। चार साल के बाद उनका पुनः तबादला सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ है। पदभार ग्रहण करते हुए डॉ. हेंब्रम ने कहा कि वे सभी सदर प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों को एक बार फिर से चुस्त-दुरुस्त करेंगे। उनका लक्ष्य है कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को हर प्रकार का स्वास्थ्य लाभ मिले।उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्रयास ग्रामीण क्षेत्र के हर अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने पर रहेगा। उन्होंने याद दिलाया कि जब वे चार साल पहले चाईबासा में थे, तब भी गरीब और असहाय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का काम किया। डॉ. हेंब्रम ने कहा कि उन्हें एक बार फिर इस क्षेत्र में काम करने का अवसर मिला है और वे इस जिम्मेदारी को पूरी मेहनत और लगन के साथ निभाएंगे।