स्वतंत्रता दिवस पर चाईबासा में भव्य कार्यक्रम, मंत्री दीपक बिरूवा ने पुलिस लाइन में किया झंडोतोलन
उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, मंत्री दीपक बिरुआ ने किया सम्मानित



चाईबासा । स्वतंत्रता दिवस के 79वें वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में मुख्य समारोह का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरूवा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। ध्वजारोहण के बाद मंत्री दीपक बिरूवा ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन उन लाखों बलिदानियों को याद करने का दिन है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह आज़ादी दिलाई। आज़ादी की इस विरासत को हमें सुरक्षित रखना है और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है। हमारी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, सिंचाई, बिजली और रोजगार जैसे क्षेत्रों में निरंतर काम कर रही है। पश्चिमी सिंहभूम में सड़क संपर्क बढ़ाने, किसानों को समय पर सिंचाई सुविधा देने और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई नई योजनाएं लागू की गई हैं। सरकार की प्राथमिकता है कि गांव-गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचे और आदिवासी समाज का सर्वांगीण विकास हो। हम नक्सलवाद से प्रभावित इलाकों में भी विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा और कौशल विकास पर ध्यान दें, समाज में आपसी भाईचारा बनाए रखें और राष्ट्र के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।इस अवसर पर डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा, उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, डीडीसी संदीप कुमार मीणा, एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो, एसडीपीओ वाहमन टूटी, सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार मांझी समेत बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे। अन्य स्थानों पर भी ध्वजारोहण
मुख्य समारोह के साथ-साथ विभिन्न कार्यालयों और संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला जनसंपर्क कार्यालय में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आशा खंडेलवाल ने तिरंगा फहराया, वहीं सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार मांझी ने झंडोतोलन किया और कर्मचारियों को राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई। पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल, स्कूली बच्चों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, विभिन्न विभागों के कर्मियों और आम जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंच से देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और मिठाई वितरण के साथ हुआ।