अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन हिदायतुल्लाह खान ने हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के आस्ताने पर दी हाजिरी, की चादरपोशी



हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का 218वां उर्स बड़े ही अकीदतमंदाना माहौल में मनाया जा रहा है। इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन हिदायतुल्लाह खान ने भी हाजिरी देकर चादरपोशी की और देश तथा झारखंड राज्य में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।
पत्रकारों से बातचीत में हिदायतुल्लाह खान ने कहा कि “हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के आस्ताने पर हाजिरी देने पर जो सुकून मिलता है, वह बयां करना मुश्किल है। बाबा के चाहने वाले केवल झारखंड ही नहीं, बल्कि बिहार, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। इस आस्ताने पर आने से एक खास रूहानी सुकून मिलता है।”
उर्स के दौरान दूर-दराज़ से आए अकीदतमंदों ने दरगाह पर चादर चढ़ाकर अपनी अकीदत पेश की और भाईचारे, मोहब्बत तथा तरक्की की दुआएं कीं।
आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग इस मौके पर शरीक हुए, जिससे पूरा माहौल आध्यात्मिक और रूहानी रंग में सराबोर हो गया।