FeatureJamshedpurJharkhand

हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं बल्कि हमारी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा की आत्मा है : दिनेश कुमार

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर : सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुल बस्ती के द्वारा आज अपने सभागार में हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार और प्रभारी प्रधान अध्यापक अमित कुमार सिंह ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के बच्चों ने हिंदी साहित्य के महान कवि हरिवंश राय बच्चन, मुंशी प्रेमचंद, महादेवी वर्मा, रामधारी सिंह दिनकर, जगदीश व्योम, मैथिली शरण गुप्त, व्यौहार राजेंद्र सिन्हा जैसे कवियों के जीवनी पर प्रकाश डाला और हिंदी के महत्व को बताने का कार्य किया, विद्यालय की शिक्षिका सीमा ने हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है और हिंदी हमारी राजभाषा, मातृभाषा और संस्कृति की पहचान है के बारे में बच्चों को बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है, जहां अलग-अलग धर्म, संस्कृति और भाषाएं एक साथ मिलकर एकता का उदाहरण पेश करती हैं। इन्हीं में से हिंदी वह भाषा है, जो पूरे देश को जोड़ने का काम करती है। हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं बल्कि हमारी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा की आत्मा है। बच्चों ने अलग अलग नृत्य और नाट्य मंचन के माध्यम से हिन्दी की विशेषताओं को बताने का कार्य किया, प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया और हिंदी दिवस पर बच्चों से प्रश्नोत्तरी भी की और जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षकों में अमित कुमार सिंह, त्रिलोचन कौर, सीमा, अर्चना सिंह, कौशिक दत्ता, हीरादास मानिकपुरी, अनुसुइया कुमारी, रेखा कुमारी, तारकेश्वरी देवी, ऋचा मिश्रा, रीता शर्मा, अन्नपूर्णा प्रदान, अनुष्का सिंह आदि काफी संख्या में अभिभावक और बच्चे उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button