आसनसोल : सालानपुर जंगल में मिले सैकड़ों फर्जी वोटर कार्ड, चुनावी साजिश की आशंका से मचा हड़कंप



आसनसोल : आसनसोल के सालानपुर थाना क्षेत्र के लाहाट जंगल में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक पेड़ के नीचे कूड़े के ढेर में बिखरे पड़े सैकड़ों वोटर कार्ड देखे। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सालानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 200 वोटर कार्ड बरामद किए।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इन कार्डों पर चित्तरंजन के अलग-अलग घरों के पते दर्ज हैं, लेकिन कार्ड पर अंकित नाम और तस्वीरें ग्रामीणों के लिए पूरी तरह अजनबी हैं। ग्रामीणों का मानना है कि ये कार्ड फर्जी हैं और संभवतः इन्हें चुनावी धोखाधड़ी के मकसद से तैयार किया गया था।
इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कोई इसे ‘भूतिया वोट’ की कहानी बता रहा है तो कोई इसे आगामी चुनाव से पहले किसी बड़ी साजिश का हिस्सा मान रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब लोगों की नजर चुनाव आयोग और पुलिस की जांच पर टिकी हुई है