FeatureJamshedpurJharkhand
कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर एक में जुपिटर मार्केटिंग में नए फर्नीचर शोरूम का उद्घाटन
----Advertisement----

----Advertisement----

जमशेदपुर । कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 1 मे जुपिटर मार्केटिंग के नये फर्नीचर शोरूम का उद्घाटन बुधवार को गणेश चतुर्थी के शुभ मुहरत पर किया गया। जुपिटर फर्नीचर की मुख्य संचालिका तुलासमति देवी द्वारा फीता काटकर इसका उद्घाटन किया गया। बता दें इससे पूर्व बगल मे ही इनका शोरूम तक़रीबन 25 वर्षो से संचालित था, और अब तक़रीबन साढ़े तीन हजार स्क्वायर फिट बड़े शोरूम की शुरुवात की गई हैँ। इस नये शोरूम मे फर्नीचर के सभी आइटम उपलब्ध हैँ। साथ ही यहाँ ग्राहक के अनुसार कस्टमाइज्ड फर्नीचर भी उपलब्ध होंगे, वहीँ आगामी त्योहारों मे 30-40 प्रतिशत की छूट उपलब्ध होगी, शोररूम मे दो हजार से लेकर डेढ़ लाख तक के फर्नीचर उपलब्ध हैँ। इसके साथ ही ग्राहकों के लिए यहाँ फ्री डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध हैँ।