जी एस टी की दरों मैं परिवर्तन का जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ ने किया स्वागत
अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव आएगा : अनिल मोदी


जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष अनिल मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा जी.एस.टी.में सुधार एवं कर दरों के पुनर्गठन को देश की अर्थव्यवस्था के लिए ऐवोतिहासिक बताया है।भारतीय व्यापार जगत एवं उद्योग जगत के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि केंद्र सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) की दरों में आवश्यक परिवर्तन कर व्यापार को और अधिक सरल एवं प्रोत्साहित करने का मार्ग प्रशस्त किया है।नवीन दरों से उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा तथा व्यापारियों और उद्यमियों को कारोबार बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे। दरों में किए गए यह बदलाव देश के आर्थिक माहौल को सकारात्मक दिशा देंगे, जिससे उत्पादन, बिक्री एवं रोजगार सृजन में वृद्धि होगी।उन्होंने कहा हमारा विश्वास है कि इन सुधारात्मक कदमों से बाजार में नई ऊर्जा आएगी तथा प्रतिस्पर्धा बढ़ने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को बेहतर दाम पर गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं एवं सेवाएं प्राप्त होंगी।
संघ के सचिव अशोक सारस्वत ने कहा कि सरकार का यह निर्णय ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य की दिशा में एक मजबूत कदम है।और निश्चित रूप से इससे देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में सहायता मिलेगी।