छठ पर्व को लेकर केंद्र सरकार के फैसले का जदयू महासचिव हरे राम सिंह ने किया स्वागत कहा,यह पहल हमारे पूर्वजों की परम्पराओं, सांस्कृतिक,प्राक्रतिक एवं मातृ शक्ति की आराधना को बढ़ावा देने वाली होगी



जमशेदपुर;केंद्र सरकार ने छठी मइया फाउंडेशन की मांग को स्वीकार करते हुए संगीत नाटक अकादमी को निर्देश दिए हैं कि इस पर्व को UNESCO की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की जाए।यह पहल हमारे पूर्वजों की परम्पराओं, सांस्कृतिक,प्राक्रतिक एवं मातृ शक्ति की आराधना को बढ़ावा देने वाली होगी।
इसके लिए देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं संबंधित विभाग को साधुवाद आभार एवं बधाई। इसको लेकर समाज में खुशी की लहर है आने वाले समय आस्था का यह . पवित्र पर्व पूरे देश में . हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । हरे राम सिंह जेडीयू जिला महासचिव, पूर्वी सिंहभूम,जमशेदपुर से बात करते हुए उन्होंने यह कहा कि भारत सरकार हर पर्व को लेकर विशेष ध्यान देती है चाहे किसी भी वर्ग या समुदाय का हो सभी का आज ऐसा स्थिति बनी हुई है कि सभी लोग हर्षो उल्लास के साथ अपना पर्व मानते हैं ।