जगन्नाथपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3600 प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें जब्त, तीन गिरफ्तार



चाईबासा/जगन्नाथपुर। पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए मंगलवार देर रात छापामारी अभियान में 3600 ONEREX Cough Syrup की बोतलें जब्त की हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से एक मालवाहक वाहन (407EX, रजिस्ट्रेशन संख्या JH01DW-1678) में भारी मात्रा में कफ सिरप जैतगढ़ ले जाया जा रहा है, जिसे अनिसुर रहमान उर्फ राजु द्वारा जगन्नाथपुर एवं उड़ीसा में खपाने की योजना थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रफाएल मुर्मू के नेतृत्व में आईटीआई मोड़, तोड़ांगहातु के पास वाहन को रोककर जांच की गई। मौके पर वाहन से 30 पेटियों में कुल 3600 बोतल कफ सिरप (क़ीमत लगभग ₹7.02 लाख) बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों राजेन्द्र प्रधान (37), अमरदीप लागुरी (31) और सुनिल तिर्की (28)—को गिरफ्तार किया है। वाहन व प्रतिबंधित दवाओं को विधिवत जप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। छापामारी दल में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी अविनाश हेम्ब्रम व अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे।