ChaibasaFeatureJharkhand

मझगांव प्रखंड सह अंचल कार्यालय का सांसद जोबा मांझी एवं विधायक निरल पूर्ति ने किया उद्घाटन

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

तिलक कुमार वर्मा/मझगांव । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशन में पूरे राज्य में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों के नवनिर्मित भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे सभी सेवाओं की सुविधा मिल सके। इसी क्रम में मझगांव प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन सिंहभूम लोकसभा सांसद जोबा मांझी ने किया। सांसद जोबा मांझी ने कहा कि नवनिर्मित भवन में विकास कार्य अब तेजी से होंगे।

पहले जर्जर भवन में अधिकारियों और कर्मियों को काम करने में कठिनाई होती थी और ग्रामीणों को विभिन्न विभागों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था। अब सभी विभागों का कार्य सिंगल विंडो प्रणाली के तहत एक ही भवन में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भवन का चारदीवारी और सुंदरीकरण भी किया जाएगा ताकि परिसर आकर्षक और सुविधाजनक बने। मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि पुराने प्रखंड भवन की स्थिति खतरनाक थी और कभी भी दुर्घटना हो सकती थी। चुनाव से पहले इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया और आज यह मझगांव प्रखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है। नवनिर्मित भवन में फर्नीचर की आवश्यकता होगी, जिसे वित्त आयोग या संबंधित विभाग के माध्यम से पूरा किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में मझगांव अस्पताल भवन का भूमि पूजन भी किया गया। नया अस्पताल भवन बनने के बाद मरीजों को अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, सीटी स्कैन और प्रसव जैसी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी, जिससे उन्हें उड़ीसा तक यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।सांसद और विधायक ने उद्घाटन के बाद पूरे नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। इससे पहले, दोनों का ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया गया और कार्यक्रम स्थल तक लाया गया।कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य पूनम जराई, लंकेश्वर तामसोई, शशि भूषण पाट पिंगुवा, प्रखंड प्रमुख सरस्वती चातार, उप प्रमुख शबनम परवीन, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय रंजन तिर्की, प्रखंड अंचल अधिकारी विजय हेमराज खलको, झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष दिलबर हुसैन, प्रखंड अध्यक्ष राजेश पिंगा, गोकुल पोलाई, मो. मुजाहिद अहमद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button