FeatureJamshedpurJharkhandTata Steel

टिस्को मिल्स सोसाइटी के सदस्यों को मिलेगा 3725 रुपये तक लाभांश, औसत लाभांश में 21% की बढ़ोतरी

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर। द टिस्को मिल्स कंबाइंड को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड जमशेदपुर की 82वीं वार्षिक आमसभा शनिवार को इंपैक्ट सेंटर में सम्पन्न हुई। आमसभा की अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष विनीत कुमार शाह ने की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दीबा अहमद, सचिव राजेश कुमार चक्रबर्ती, समिति सदस्यगण, अंशधारी तथा कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभा की शुरुआत दिवंगत सदस्यों के प्रति श्रद्धांजलि के साथ हुई। तत्पश्चात 25 वर्ष पूरे करने वाले तीन सदस्यों को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष ने स्वर्गीय सदस्यों के आश्रितों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता एवं संस्था की उपलब्धियों की जानकारी साझा की। इस वर्ष संस्था की आर्थिक स्थिति और विनियोग में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। सदस्यों के लिए ऋण सीमा में भी बढ़ोतरी की गई है। अब स्टील रोड, NS ग्रेड एवं TSPDL सदस्यों को 7 लाख रुपये तक तथा JCAPCPL सदस्यों को 6.5 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध होगा। लाभांश की घोषणा करते हुए बताया गया कि इस वर्ष सर्वाधिक 3725 रुपये तक लाभांश वितरित किया जाएगा, जो पिछले वर्ष की तुलना में औसतन 21 प्रतिशत अधिक है। इसके अतिरिक्त सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) एवं 300 रुपये का जलपान कूपन भी दिया जाएगा। सभा में प्रबंधन समिति के सदस्य राजन पांडे, बिपुल कुमार सिंह, मुक्ति कांत मोहंती, नितेश कुमार, संतोष कुमार मोहंती समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। अंत में कुंतला बंदोपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और सभा की कार्यवाही समाप्त हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button