विधायक सविता महतो और महाबीर मुर्मू ने गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी


जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के गुवा गोलीकांड शहीद दिवस पर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सविता महतो एवं झारखण्ड मुक्ति मोर्चा नेता महाबीर मुर्मू के द्वारा गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किये
इस अवसर पर विधायक श्रीमती सविता महतो ने कहा शहीदों और आंदोलनकारी बलिदान से ही झारखंड राज्य प्राप्त हुआ और आज हम सबको को मिलकर शहीदों के झारखंड राज्य बनाना है जिसमें सभी झारखंड वासियों का चेहरा में मुस्कान हो हर किसान के खेत में पानी हो अच्छी फसल हो मज़दूरों को उनका हक मिले छात्रों को अच्छी शिक्षा मिले इसका प्रयास हमारी माननीय हेमन्त जी का सरकार भी कर रही है।
महाबीर मुर्मू ने कहा जल जंगल ज़मीन की रक्षा करते हुए हमारे आंदोलकारी शहीदों हुए आज अब सब युवाओं की जिम्मेदारी है जल जंगल ज़मीन बचना है और झारखंड राज्य को विकास में हमसब को योगदान देने की जरूरत है।
इस अवसर पर काबुलु महतो प्रतीक सिंह दिनकर करण कालिंदी आदि उपस्थित थे।