मेरा भरोसा न्युवोको जीरो एम” अभियान की शुरुआत, 300 डीलर बने ब्रांड एंबेसडर



जमशेदपुर। न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड, जो क्षमता के आधार पर भारत का पाँचवां सबसे बड़ा सीमेंट समूह है, ने अपना नया अभियान ‘‘मेरा भरोसा न्युवोको जीरो एम‘‘ लॉन्च किया है। इस पहल के तहत मॉडर्न बिल्डिंग मटेरियल्स (एमबीएम) बिज़नेस के प्रमुख उत्पाद ’’न्युवोको जीरो एम आईडब्ल्यूसी वॉटरप्रूफिंग सॉल्यूशन’’ के लिए 300 डीलरों को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। यह पहल 9 राज्यों में सक्रिय है और उम्मीद की जा रही है कि इससे डीलरों के साथ साझेदारी और गहरी होगी तथा ब्रांड एडवोकेसी को नई गति मिलेगी। न्युवोको का एमबीएम बिज़नेस उसके 360-डिग्री कंस्ट्रक्शन इकोसिस्टम का अहम हिस्सा है, जो हाई-परफॉर्मेंस फिनिशिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराता है। इसमें जीरो एम ब्रांड के अंतर्गत कंस्ट्रक्शन केमिकल्स, बॉन्डिंग व वॉटरप्रूफिंग एजेंट्स, वॉल पुट्टी, टाइल-स्टोन एडहेसिव, टाइल ग्राउट, रेडी-मिक्स ड्राई प्लास्टर, ब्लॉक जॉइनिंग मोर्टार, ड्राई बैग कंक्रीट और कवर ब्लॉक्स शामिल हैं। अभियान की खासियत यह है कि चयनित क्षेत्रों के डीलर स्टोर्स पर बड़े आकार के ’’आदमकद स्टैंडीज’’ लगाए गए हैं। इनमें स्थानीय विश्वसनीय डीलरों को “न्युवोको जीरो एम” कंटेनर के साथ दर्शाया गया है, टैगलाइन के साथ ‘‘घर के वॉटरप्रूफिंग के लिए मेरा भरोसा – न्युवोको जीरो एम66। इन डीलरों को उनके प्रदर्शन, विश्वसनीयता और लंबे जुड़ाव के आधार पर चुना गया है। इस संबंध में कंपनी के हैड-मार्केटिंग, इनोवेशन एंड सेल्स एक्सीलेंस चिराग शाह ने कहा कि यह अभियान डीलरों के योगदान का सम्मान है। उन्होंने कहा कि भरोसा जमीनी स्तर पर बनता है। हमारे डीलर अपने समुदायों में विश्वसनीय सलाहकार होते हैं और उनकी सिफारिशें ग्राहकों के फैसलों को प्रभावितl