रेल सिविल डिफेंस ने तिरंगा यात्रा कर देश भक्ति और एकता का संदेश दिया



टाटानगर रेल सिविल डिफेंस जवानो ने 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा, भारत माता की जय ,वंदे मातरम उद्घोषणा के साथ तिरंगा यात्रा निकाली निकाली । जिसका नेतृत्व सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने किया ।
तिरंगा यात्रा सिविल डिफेंस कार्यालय साउथ सेटलमेंट से आरम्भ होकर केंद्रीय विद्यालय , रेल आफिसर कॉलोनी, खास महल ट्राफिक कॉलोनी होकर मुख्य मार्ग तीन किलोमीटर की दुरी तय करते हुए टाटानगर स्टेशन मुख्य द्वार पर समाप्त हुई उपस्थित जवानों को सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने संबोधन करते हुए कहा तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश भक्ति और एकता का संदेश जन जन तक पहुंचाना है । सभी रेल कर्मचारी और आम नागरिक अपने घर के छतों पर तिरंगा झंडा लगा कर राष्ट्रीय एकता का परिचय दे अंत में सभी जवानों को धन्यवाद ज्ञापन किया । तिरंगा यात्रा में सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार के साथ अनिल कुमार सिंह, डी आनंद राव ,विमल पासवान , डी आनंद राव , शिव शंकर प्रसाद ,गोपाल चन्द्र दास , . महादेव दास , गुलशन कुमार गीता कुमारी कंचन कुमारी दिपिका प्रधान आलोक कुमार अनुप कुमार साह अनुराग कुमार पटेल सुमित कुमार जयशवाल पी हरी वाबू ,बलिराम सिंह, विरेन्द्र मंडल अमीत कुमार व अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।