


तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। चाईबासा निवासी समाजसेवी संजय कुमार जांगीड़ ने आज सुबह सुभाष चौक, टुंगरी में सड़क किनारे एक मोबाइल पाया। मोबाइल ऑन होने के बावजूद पासवर्ड लॉक था, जिससे पहचान करना मुश्किल था। संजय जांगीड़ ने मानवता का परिचय देते हुए किसी लालच के बजाय तुरंत समाचार चैनल के माध्यम से वीडियो संदेश जारी किया और अपील की कि जिसका भी मोबाइल खोया है, वे संपर्क करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कुछ घंटों में संपर्क नहीं होता है तो वे मोबाइल को सदर थाना, चाईबासा में जमा कर देंगे। इसी दौरान ताम्बो चौक निवासी श्री सवैंया ने फोन कर अपने मोबाइल की पहचान बताई और स्वयं आकर संजय कुमार जांगीड़ से मोबाइल प्राप्त किया।संजय जांगीड़ की इस ईमानदारी और नेकनीयती ने समाज में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनकी इस पहल ने यह साबित कर दिया कि आज भी समाज में मानवता और भरोसा जीवित है।