FeatureJamshedpurJharkhandNational

भारत सरकार से राष्ट्रीय पदक से सम्मानित संतोष कुमार का रेलकर्मियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन 

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर : भारत सरकार द्वारा राष्ट्रिय पदक प्राप्त कर लौटे रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर का रेल अधिकारियो और रेलकर्मियों ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दिया।

न्यू इलैक्ट्रिक लोको सेड के वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता विनोद कुमार ने अपने कार्यालय में संतोष कुमार की उपलब्धि इनके कुशल नेतृत्व कठोर परिश्रम का परितोष है बताया प्रतिदिन नित्य नये कार्य करना, कार्य करने के प्रति समर्पित रहना इनकी विशेषता है राष्ट्रीय पदक हम सभी को गौरवान्वित करती है । कार्य स्थल पर केन्द्रीय कृत कषर्ण मरम्मत कारखाना के मंडल विधुत अभियंता प्रेम चन्द्र शर्मा ने सिविल डिफेंस टीम कार्य नेतृव की बड़ी उपलब्धी बतातें हुए शुभकामाऐं दी। वरिष्ठ अनुभाग अभियंता निलेश कुमार, एन वी सिंह, राजीव नयन, इंद्र कुमार, जगजीत सिंह, शुशील कुमार, मुकेश कुमार कार्यालय अधिक्षक अनिल चौधरी मनीष कुमार के साथ विभिन्न विभागों के कर्मचारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामना दिया। कर्मचारी गण में डी पी तिवारी, शिव पूजन सिंह, रविन्द्र लाल, सीमा सतपति, चांदमुनी, जया नन्द, ए ईचागुट्ट, सज्जाद अहमद वाई कुमार, गौतम कुमार , आनन्द कुमार गुलाम अहमद राजा , दुर्गा सिंह निक्शन कुमार सिविल डिफेंस के जवान रमेश कुमार विनोद कुमार सत्यप्रकाश उपस्थित रहे । कर्मचारियों के बिच लड्डू वितरित की गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button