FeatureJamshedpurJharkhand

जस्न इवेनट द्वारा सरदार भगवान सिंह एवं सरदार शैलेंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया 

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

 

जमशेदपुर I विगत दिनों जश्न इवेंट द्वारा आयोजित *तियान दा जश्न* कार्यक्रम में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित थे,किंतु किसी कारणवश कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए।

इसी क्रम में आज इंदरजीत सिंह एवं जश्न इवेंट के आकाशदीप सिंह ने सी जी पी सी कार्यालय पहुंच कर सरदार भगवान सिंह एवं सरदार शैलेन्द्र सिंह को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही इंदरजीत सिंह ने सरदार शैलेन्द्र सिंह को रामगढ़िया सभा का ट्रस्टी बनाए जाने पर बधाई दी एवं सी जी पी सी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं कहा कि आज जहां लोगों पर सबसे ज्यादा आर्थिक बोझ मेडिकल का पड़ रहा है,किंतु सी जी पी सी द्वारा गुरु रामदास जी निशुल्क ओ पी डी, जहां प्रतिष्ठित डॉक्टर ना केवल परामर्श दे रहे,जरूरत की दवा भी मरीजों को निःशुल्क मिल रही है,यह कार्य निश्चित रूप से,जन सेवा की अनुखि मिसाल है केंद्रीय कमेटी द्वारा आठवीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास के बच्चों के लिए सिख विजियम कोचिंग सेंटर खोले जाने के लिए केंद्रीय कमेटी के प्रति आभार प्रकट किया।

प्रधान सरदार भगवान सिंह एवं सरदार शैलेन्द्र सिंह ने भी दोनों नौजवानों को उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया एवं आश्वासन दिया कि , सामाजिक कार्यों में उनका पूरा सहयोग है, मुख्य रूप से सी जी पी सी के उपाध्यक्ष चंचल सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह गुर्जर सिंह बिल्ला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू सरबजीत सिंह ग्रेवाल गुरशरण सिंह विकी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button