FeatureJamshedpurJharkhand

सरदार शैलेंद्र सिंह ने झारखंड अलग राज्यआंदोलनकारी आयोग को आवेदन देकर चिन्हित लिस्ट में नाम जोड़ने का अनुरोध किया 

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर । झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी एवं सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी जमशेदपुर के चेयरमैन एवं कई अन्य संस्थाओं के प्रमुख सरदार शैलेंद्र सिंह ने झारखंड अलग राज्य आंदोलनकारी चिन्हितकरण आयोग के अध्यक्ष के नाम से चिन्हित आयोग के सदस्य एवं कार्यालय प्रभारी श्री भुवनेश्वर महतो को झारखंड सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन द्वारा अनुसंसित आवेदन सौंप कर झारखंड आंदोलनकारी चिन्हित लिस्ट में नाम (सरदार शैलेंद्र सिंह) शामिल करने का अनुरोध किया है

आवेदन में स्वर्गीय दीशुम गुरु शिबू सोरेन के नेतृत्व में मइ महीने 2000 में नई दिल्ली के जंतर मंतर धरना स्थल में झारखंड अलग करने की मांग पर हुए दो दिवसीय धरने प्रदर्शन में शामिल होने की तस्वीरे एवं झारखंड अलग करने की मांग पर सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में किए गए आंदोलन प्रदर्शन एवं बाजार बंद करने के दौरान कुल 64 लोगों को जुगसलाई थाना द्वारा गिरफ्तार करने की अखबारों में छपी खबरों की छाया प्रति संलग्न की गई है ।

सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड आंदोलन से जुड़े रहने के बावजूद हमने आंदोलनकारी लिस्ट में नाम जोड़ने का कभी आवेदन नहीं दिया था, परंतु पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन द्वारा मृत्यु के तीन दिन पूर्व मुझसे आवेदन लेकर अपनी अनुशंसा के साथ आंदोलनकारी चीनहती करण आयोग को झारखंड आंदोलनकारी लिस्ट में नाम जोड़ने का अनुरोध किया है।

झारखंड अलग राज्य आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य एवं कार्यालय प्रभारी भुवनेश्वर महतो ने तत्काल सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर सिख समुदाय की ओर से उन्हें शॉल एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा साकची गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू सीजीपीसी के सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू चक्रधरपुर गुरुद्वारा के प्रधान अजीत सिंह अपनी पुरी कमेटी के साथ उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button