चुनाव में धांधली रोकने के लिए सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना ने चैम्बर को भेजा लिगल नोटिस


सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना ने चैंबर के आगामी चुनाव को पार्दशी, नियमानुसार कराने हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश झा के माध्यम से लिगल नोटिस भेजा है।
नोटिस में कहा गया है कि कम्पनी एक्ट में 2016 के संशोधन के बाद लाॅ सम्मत नहीं है अतः वेन्यू वोटिंग करवाई जाए।
नोटिस के द्वारा यह कहा गया है कि मेल आईडी पर OTP आने से वकील चार्टेड एकाउंटेंट जो कि चेम्बर में प्रत्याशी होते हैं इनके पास बड़ी संख्या में व्यापारीयों के मेल आईडी पासवर्ड रहते हैं वे इसका दुर्पयोग करते हैं अतः OTP सिर्फ मोबाइल नंबर पर आनी चाहिए।
मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी नहीं हो
फर्जी मेल आईडी का नहीं बनाई जाए
नोटिस में कहा गया है कि वेन्यू वोटिंग करवाई जाए इससे मतदाता वेन्यू पर उपस्थित रहेंगे जिससे वोटिंग पार्दषी एवं नियमानुसार हो।
कुल मिलाकर 9 बिंदुओ पर 5 दिनों के अन्दर जबाब मांगा गया है
अगर नियमानुसार चुनाव नहीं होंगे तो भविष्य में न्याय संगत कारवाई की जाएगी।