शहीदों के सम्मान के लिए षिरजोन टीम गुवा शहीद दिवस के लिए 50 की संख्या में मोटरसाइकिल रैली निकालेंगे



रोहित मिश्रा की रिपोर्ट
जगन्नाथपुर ।शनिवार को जगन्नाथपुर अनुमंडल के कोटगढ़ पंचायत में षिरजोन टीम की एक विशेष बैठक आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता शंकर चातोम्बा ने की।उक्त बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी गुवा गोलीकांड के शहीदो को श्रद्धांजलि देने के लिए देने के लिए गुवा, बुंडु और सलाई के लिए कोटगढ़ चौक से 50 की संख्या में मोटरसाइकिल से रैली निकाला जाएगा।
यह रैली 8 सितंबर की सुबह 7 बजे कोटगढ़ चौक से लगभग 50 मोटरसाइकिल निकलेगा, जो नोवामुंडी, बरायवुरु, छोटानागरा होते हुए सलाई चौक में पूर्जा अर्चना काके बुंडू होते हुए गुवा के शहीद स्थल पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।उक्त बैठक में चंद्रमोहन चतोम्बा,लक्ष्मण तिरिया,भीमसिंह चतोम्बा,रोमा लागुरी,मशकल चम्पिया,कुशनू दोराईबुरु आदि काफी संख्या में लोगों पर लोग उपस्थित थे