जमशेदपुर की सोनी सुगन्धा को मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी से मिला अखिल भारतीय पण्डित भवानी प्रसाद मिश्र 2023 का सम्मान


मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के अलंकरण वार्षिकोत्सव 2022/23 के समारोह में सम्मानित हुई जमशेदपुर से सोनी सुगन्धा।ग़ज़ल संग्रह *आसमान का आँगन* के लिए अखिल भारतीय *पण्डित भवानी प्रसाद मिश्र सम्मान* से पुरस्कृत हुईं सोनी सुगन्धा।टी एस डीपीएल में कार्यरत सोनी सुगन्धा लौह कार्य के साथ-साथ मोम सा संवेदनशील लेखनरत रहकर कई राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित साहित्यिक कार्यक्रमों में अपनी विशिष्ट उपस्थिति दर्ज कराती रही हैं। इनके हिस्से अनगिनत राष्ट्रीय सम्मान आ चुके हैं।
इस अलंकरण समारोह में राष्ट्रीय संचालक संस्कृति विभाग एन पी नामदेव,कमेंटेटर सुशील दोषी जी मौजूद रहे। इस समारोह में कुल 81 रचनाकार सम्मानित किए गए।साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ विकास दवे का कहना है कि अकादमी विविधतापूर्ण भाषायी विरासत को नई ऊर्जा प्रदान करने के उद्देश्य और मध्यप्रदेश की साहित्यिक परंपरा को सम्पोषित करने हेतु इस प्रकार के अलंकरणों का प्रति वर्ष विशाल स्तर पर आयोजन करती आयी है।
यह अलंकरण समारोह देश और प्रदेशभर के विद्वानों साहित्यकारों,
आलोचकों, कलाकारों और संस्कृति जगह से जुड़े विशिष्ट जनों की उपस्थिति में एक यादगार साहित्यिक उत्सव बन गया।