FeatureJamshedpurJharkhand

श्री शिव शक्ति परिवार द्वारा मणीमहेश यात्रियों एवं सेवादारों कों सम्मान 

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर । श्री शिव शक्ति परिवार के सौजन्य से श्री राम मंदिर, टेल्को के प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्राकृतिक आपदा के बीच श्री मणिमहेश यात्रा सम्पन्न कर विकट परिस्थितियों से शहर लौटे हुए 4 कैलाशियों मृन्मय घोष, मौसमी सिंघा,शैलेश,सीमा देवी कों अंगवस्त्र, शिव के प्रतिक चिन्ह शिवपूजन पुस्तिका देकर सम्मानित किया गया,भगवान भोलेनाथ कों धन्यवाद दिया एवं साथ ही साथ गत श्रावण मास में बाबाधाम टाटा सेवा शिविर में उत्कृष्ट सेवा के लिए सेवादारों में जयदेव चौनी,सजल चौनी, मोहन महतो, राजू दास,मिथिलेश शरण, बृजनन्दन शर्मा, रमेश कु शर्मा,अमरदीप शरण,जय कृष्ण रॉय, मृत्युंजय पाठक, उदय, राकेश कु वर्मा,विनय तांती, कैलाशी बबलू कों सम्मानित किया गया। मौके पर जहाँ मुख्य अतिथि के तौर पर प्रख्यात मैनेजमेंट गुरू चंद्रेश्वर खाँ उपस्थित थे वहीं श्री शिव शक्ति परिवार के सदस्यों में संतोष,रागिनी,रजनी सिंह,मुकेश,हनी-बनी,कैलाशी विजय शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button