बीएसएनएल के नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन


जमशेदपुर : सोमवार को जमशेदपुर वेंडर एसोसिएशन के अध्यक्ष बब्लू झा द्वारा बीएसएनल जमशेदपुर वेंडर एसोसिएशन के अध्यक्ष बब्लू झा के नेतृत्व बीएसएनल के गलत नीतियों के खिलाफ पूर्व घोषित धरना प्रदर्शन महाप्रबंधक कार्यालय बीएसएनल में किया गया।
इस कार्यक्रम के समर्थन में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर भी उपस्थित हुए। धरना प्रदर्शन के अंतराल ही कुछ अधिकारियों द्वारा ३ से ५ लोगों को बुलाया गया जिसका पुरजोर विरोध हुआ। सभी संवेदकों एक जुट एक स्वर में स्वर में एड़ गए की मुख्य महाप्रबंधक धरना स्थल पर ही आए जिसे मान लिया गया एवं सभी संवेदकों से मुख्य महाप्रबंधक जी ने वार्ता की। मुख्य महाप्रबंधक ने हर एक संवेदक की बातों को शालीनता से सुना।
बबलू झा ने कहा कि एक तरफ तो दूसरी कंपनियां अपने संवेदकों को बोनस दे रही है और वही बीएसएनल अकाउंट सेक्शन की मनमानी की वजह से संवेदकों का मेहनत का पैसा बगैर सूचना की काट लिया गया है। कड़े शब्दों में कहा गया कि चीफ़ अकाउंट्स ऑफिसर की मनमानी नहीं चलेगी ।
मुख्य महाप्रबंधक ने बड़ी शालीनता से सभी समवेदको की समस्याओं को सुना एवं साफ तौर पर आश्वासन दिया कि दो दिनों के अंदर सारी समस्याओं का हल लिखित तौर पर दिया जाएगा।
बब्लू झा ने चेताया की अगर दुर्गा पूजा से से पहले मांगों को नहीं माना गया तो सभी टी ई पी,संवेदक ,एजेंसी बीएसएनल इंटरनेट का नेटवर्क डाउन करेंगे जिसका जिम्मेवार बीएसएनएल के पदाधिकारी होंगे।
संवेदकों के प्रमुख बिंदु वार मांग इस प्रकार है
1. बिना किसी सूचना के मनमाने ढंग से कमीशन होल्ड 10% से 20% ।
2. बिना किसी सूचना के मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है SLA के नाम पर।
3. OTT सेवा बंद कर दिया गया है और अभी भी बीएसएनल के वेबसाइट पर OTT का प्रचार जारी है।
4. फ़.म.स से फॉल्ट क्लियर करने के बाद भी पेंडिंग दिखता है क्युकी फॉल्ट क्लैरिटी में फस जाता है जिस वजह से स.ल.ए समय बढ़ जाता है ।
5. मनमाने तरीक़े से OLT का भाड़ा वसूला जा रहा है ।
6. श्रीमान संतोष कुमार जी अकाउंट्स ऑफिसर का जमशेदपुर से तबादला।(कई वर्षो से जमशेदपुर में ही पदोन्नति)
7. जी एस टी का भुगतान सही समय पर हो
बीएसएनल के इन सभी मनमाने नियमों से सभी संवेदक को राजस्व हानि हो रहा है जिससे आर्थिक एवं मानसिक सल्तुलन अच्छी नहीं है।
इस धरना प्रदर्शन में धर्मेंद्र सोनकर,बबलू झा संजय कुमार,सौरभ गुप्ता, मिथिलेश चौधरी वीरेंद्र सिंह अजितेश उज्जैन,मनीष कुमार मोहम्मद आरिफ आजाद, निखिल, अभिषेक जायसवाल संजय कुमार राम रतन सिंह कुमार विश्वजीत निशांत गोरी ओम प्रकाश सिंह अनिल कुमार बनर्जी घोष एवं अन्य उपस्थित हुए।