जमशेदपुर। समाजवादी चिंतक अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार से धालभूम अनुमंडल के एसडीएम की नियुक्ति करने का आग्रह किया है।
इस अधिवक्ता के अनुसार एसडीम के पास बड़ी जवाबदेही और जिम्मेदारी होती है।
प्रशासकीय व्यवस्था के साथ ही उन्हें कार्यपालक दंडाधिकारी के तौर पर कई कार्य संपादित करने होते हैं। प्रभारी एसडीएम से हम यह उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि वह उस तरह से त्वरित फैसला ले, जिस तरह से पदेन एसडीएम ले सकते हैं।
किराया, अतिक्रमण, विवाद आदि वादों में एसडीएम की बड़ी न्यायिक भूमिका होती है।
वैसे भी जमशेदपुर एक बड़ा औद्योगिक शहर है और दुर्गा पूजा जैसे बड़े उत्सव का आयोजन होना है।
ऐसे में राज्य सरकार को चाहिए कि वह शीघ्र अति शीघ्र जनता की सेवा सुविधा के लिए एसडीएम पद पर सुयोग्य पात्र को पदस्थापना करे।