शान से लहराया तिरंगा, 79वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह में उपायुक्त ने किया झंडारोहण
तिरंगे को सलामी दी तथा परेड का किया निरीक्षण



वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पुलिस अधीक्षक (नगर), अपर उपायुक्त, सिविल सर्जन समेत जिले के अन्य सभी विभागीय पदाधिकारी समारोह में हुए शामिल
वीर नारी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पुलिसिंग आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, परेड में शामिल प्लाटून को भी किया गया सम्मानित
उपायुक्त ने वीर स्वतंत्रता सेनानियों, भगवान बिरसा मुंडा तथा झारखंड आंदोलन के पुरोधा स्मृतिशेष आदरणीय दिशोम गुरू शिबू सोरेन को नमन किया, जिला के विकास कार्यों एवं विविध क्षेत्रों में उपलब्धियों से जिलावासियों को कराया अवगत
जमशेदपुर : 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान बिष्टुपुर में जिला स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने परेड निरीक्षण के उपरांत झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी । समारोह में वीर नारी, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडेय, उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र पासवान, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री ऋषभ गर्ग, पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री कुमार शिवाशीष, अपर उपायुक्त श्री भरीरथ प्रसाद, निदेशक एनईपी श्री संतोष गर्ग समेत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। तथा बड़ी संख्या में जिलेवासी स्वतंत्रता दिवस के इस भव्य समारोह का गवाह बने ।
इस अवसर पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला के समस्त नागरिकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होने अपने संबोधन की शुरूआत झारखण्ड राज्य एवं भारत वर्ष के चतुर्दिक उन्नति की कामना के करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के उन समस्त सेनानियों को शत्-शत् नमन करता हूं, जिनकी कुर्बानियों के परिणाम स्वरूप हमें 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिली । देश की आजादी में पूर्वी सिंहभूम जिले के भी स्वतंत्रता सेनानियों एवं अन्य क्रांतिकारियों ने भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है । पूर्वी सिंहभूम जिला की धरती ऐसे अनेक महान वीर सपूतों के पराक्रम से गौरवान्वित है, जिन्होंने देश की आजादी के बाद भी देश की सुरक्षा हेतु अपना बलिदान दिया है। साथ ही इस पावन अवसर पर झारखण्ड आन्दोलनकारियों एवं उनके परिजनों की उपस्थिति भी हमें गौरवान्वित करती है तथा इसी कड़ी में झारखण्ड आन्दोलन के अग्रिम पंक्ति के पुरोधा स्मृतिशेष आदरणीय दिशोम गुरू शिबू सोरेन जी की याद भी बरबस हो आती है, जिन्होंने हमेशा झारखण्ड की धरती को प्यार किया और गरीबों के उत्थान के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन न्योछावर कर दिया। आज वे हमारे बीच नहीं है, किन्तु सम्पूर्ण झारखण्डवासियों के दिलों में हमेशा मौजूद रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर शहीदों की भूमि के सर्वांगीण विकास एवं प्रत्येक परिवार को आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है । उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस पुनित अवसर पर अपने कर्त्तव्य के प्रति निष्ठा और समर्पण का भाव रखते हुए तमाम पूर्वी सिंहभूम जिला वासियों से भविष्य में जिले को शान्त, अनुशासित और समृद्ध बनाने का अपील करता हूँ, ताकि यह जिला राज्य ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर आदर्श जिला बन सके ।
उपायुक्त ने जिले के समग्र विकास हेतु किए गए कार्य एवं विविध क्षेत्रों में प्राप्त उल्लेखनीय उपलब्धियों से अवगत कराते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिनांक 11.08.2025 एवं 12.08.2025 को अनुमण्डल अस्पताल घाटशिला में मिर्गी मरीजों को चिन्हित करने हेतु कैम्प लगाया गया जिसमें एम्स दिल्ली से आये चिकित्सकों द्वारा कुल 426 मरीजों को चिन्हित करते हुए दवा वितरण किया गया । राज्य में पहली बार सदर अस्पताल, पूर्वी सिंहभूम एवं फाईलेरिया कार्यलाय, पूर्वी सिंहभूम के परिसर में एक-एक Model Immunization Center बनाया गया। राज्य में पहली बार पूर्वी सिंहभूम जिला ने RI & ANC का चक्र बनाया गया। जिससे लाभार्थी को समझाने में लाभ प्राप्त होती है । जिले में संचालित कुपोषण उपचार केन्द्र में कुपोषित बच्चें को चिकित्सा सेवा क्षेत्र में PKS, Telco Jamshedpur अबतक राज्य स्तर मे प्रथम स्थान पर है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 117 कुपोषित बच्चों का ईलाज किया गया जिससे पूर्वी सिंहभूम जिला का स्थान पूरे राज्य में पहला स्थान पर है ।
शिक्षा
पूर्वी सिंहभूम अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा की छात्राओं ने पाईप बैंड में जोनल लेवल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । PM SHRI उत्क्रमित उच्च विद्यालय खुकराडीह, जमशेदपुर के छात्र साईरस कुमार दत्ता का चयन INSPIRE-MANAK Scheme – SAKURA Science High School Program of Japan हेतु किया गया । पूर्वी सिंहभूम अन्तर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय दिघीभूला, बोड़ाम ने राज्य स्तर आयोजित कला–उत्सव 2024–25 में छउ नृत्य में प्रथम प्राप्त किया । राष्ट्रीय योग ओल्पियाड, 2025 में पूर्वी सिंहभूम की उपासना कुमारी ने U-14 आयुवर्ग में व्यक्तिगत स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक प्राप्त कर पूरे झारखण्ड को गौरन्वित किया । ICSE बोर्ड में लोयोला स्कूल विष्टुपुर की छात्रा सांभवी जायसवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे झारखण्ड को गौरन्वित किया । 282 विद्यालयों में ICT लैब की व्यवस्था की गई है। जिले के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कुल 296 दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किया गया । लगभग 156811 बच्चों को निःशुल्क पोशाक की व्यवस्था की गई है। वर्ग 1 से 12 के लगभग 204357 बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, स्कूल बैग तथा नोटबुक इत्यादि की व्यवस्था की गई है। वित्तीय वर्ष 2025–26 में कक्षा 8 के कुल 17788 बच्चों को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया जा रहा है। सरकारी विद्यालय के कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत सामान्य वर्ग के कुल 7366 बच्चों को मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया गया है।
ग्रामीण विकास विभाग
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा):- मनरेगा का मुख्य उद्देश्य इच्छुक ग्रामीण परिवार को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने के साथ स्थानीय परिसम्पत्ति का निर्माण करना भी है। रोजगार उपलब्ध कराने के संदर्भ में वित्तीय वर्ष 2025-26 में अगस्त माह तक के लक्ष्य 16,53,439 मानव दिवस सृजन करने के विरूद्ध अब तक 15,39,546 (93.1%) मानव दिवस सृजित किया गया है। महिलाओं द्वारा 88,83,99 मानवदिवस का सृजन किया गया है, जिसमें महिलाओं को रोजगार देने मे पूर्वी सिंहभूम जिला राज्य में प्रथम पायदान पर है।
मनरेगा के तहत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दोनों तरह की योजनाओं का संचालन किया जाता है। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लगाये गये आम के पौधों से हुए पैदावार में से विदेशों में भी निर्यात किया गया, जिससे लाभुकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी कुल 1284 एकड़ जमीन पर बिरसा हरित ग्राम योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जो भविष्य में ग्रामीण परिवारों के आजिविका का माध्यम होगा । मनरेगा योजना पूरी पारदर्शिता के साथ उद्देश्य की प्राप्ति हेतु अग्रसर है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)- वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर वित्तीय वर्ष 2024-25 तक प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध कुल स्वीकृत 50159 इकाई आवास में 47208 इकाई के साथ 94. 12 प्रतिशत (%) आवास अबतक पूर्ण कर लिए गए हैं, जिसके तहत अबतक लगभग 613. 70 करोड़ रूपये खर्च हुए एवं शेष आवासों पर कार्य जारी है।
अबुआ आवास योजना अंतर्गत – वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 तक प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध कुल स्वीकृत 20525 इकाई आवास में 5465 इकाई के साथ 26.63 प्रतिशत (%) आवास अबतक पूर्ण कर लिये गये हैं। योजना अंतर्गत अबतक लगभग 181.10 करोड़ रूपये खर्च हुए एवं आवासों पर कार्य जारी है ।
जे.एस.एल.पी.एस
पूर्वी सिंहभूम जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन का क्रियान्वयन सभी 11 प्रखण्ड में किया जा रहा है । परियोजना अन्तर्गत ग्रामिण महिलाओं को सखी मंडल से जोडा जा रहा है।
आजीविका संवर्धन कार्य, नॉन फार्म गतिविधियां
पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला प्रखण्ड में सखी डोर सिलाई केन्द, मार्केट कॉम्पलेक्स एवं वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन इकाई का कार्य किया जा रहा है।
कौशल विकास- जिला में जेएसएलपीएस के द्वारा संकुल स्तरीय संगठन के माध्यम से युवाओं को मोबलाइजेशन हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित की जा रही है।
फूलो झानो आर्शीवाद योजना- कुल चिन्हित लाभुकों की संख्या – 2087, एक जीविका से जोड़े गए लाभुकों की संख्या – 2087, कुल लाभुको की संख्या जिनको आजीविका से जोड़ने हेतु ऋण उपलब्ध कराया गया-2087
समाज कल्याण-
सावित्राबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अन्तर्गत कक्षा -08 एवं कक्षा -09 की बालिकाओं को 2500 रूपये, कक्षा– 10 से कक्षा – 12 तक के बालिकाओं को 5000 रूपये एवं 18-19 वर्ष की युवतियों को एकमुश्त 20000 रूपये की आर्थिक सहायता हेतु राशि प्रदान की जाती है। वितीय वर्ष 2025-26 में योजना अन्तर्गत आवंटित लक्ष्य – 36100 के विरुद्ध 18 से 19 वर्ष की कुल – 483 बालिकाओं को योजना के लाभ से लाभान्वित करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
सामाजिक सुरक्षा-
वर्तमान में पूर्वी सिंहभूम जिले में सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत संचालित योजनाओं द्वारा कुल – 279490 (दो लाख उनासी हजार चार सौ नब्बे ) लाभुकों को 1000 /- रू० प्रति लाभुक की दर से प्रतिमाह 279490000.00 ( सत्ताईस करोड़ चौरानवे लाख नब्बे हजार) रू० की राशि का भुगतान किया जा रहा है।
झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजनान्तर्गत जिले में कुल 282054 (दो लाख बिरास्सी हजार चौवन) लाभुकों को 2500 /- रू० प्रति लाभुक की दर से कुल 705135000.00 (सत्तर करोड़ इक्कावन लाख पैंतीस हजार) रू की राशि का प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा है।
आपूर्ति-
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, सोना – सोबरन धोती-साड़ी योजना एवं चना दाल वितरण योजना का कार्य क्रियान्वित किया जा रहा है।
आई०टी०डी०ए०/कल्याण-
प्री- मैट्रिक छात्रवृत्ति :- वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 01 से 10 तक में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछडी जाति के कुल – 15,746 छात्रों को पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से राषि – 31,53,99,500.00 रूपये भुगतान किया गया है।
पोस्ट- मैट्रिक छात्रवृत्ति :- वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के कुल – 6,927 छात्र – छात्राओं को पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से राषि – 11,46,95,840.00 रूपये छात्रवृत्ति भुगतान किया गया है ।
साईकिल वितरण योजना :- वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल – 13536 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक छात्र / छात्राओं को साईकिलों का वितरण किया गया है ।
वन पट्टा वितरण योजना :- वन अधिकारी अधिनियम 2006 के अन्तर्गत माह जनवरी 2020 से अगस्त 2025 तक व्यक्तिगत 4440, रकवा – 577.11 एकड़, सामुदायिक 40, रकवा -25.74 एकड़ अर्थात् कुल रकवा – 602.85 एकड़ वन पट्टा का वितरण किया गया है।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना :- मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल – 801 राषि – 22,45,500.00 रू० एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल1102 राषि –31,71,800.00 रू० भुगतान किया गया है।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना :- अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल – 266 लाभूकों
को रोजगार हेतु ऋण राषि – 5,78,41,460.00 रू० का भुगतान किया जा चुका है। बिरसा आवास निर्माण एवं आदिम जनजाति ग्रामोत्थान योजना :- वित्तीय वर्ष 2023-24 में 50 आदिम जनजातियों के लिए लाभुक के माध्यम से आवास निर्माण की कार्रवाई की जा रही है, जिसमें 19 लाभूकों के द्वारा आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं शेष कार्य जारी है।
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जमशेदपुर / आदित्यपुर-
पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत 11 अदद प्रखंडो में स्थित कुल ग्रामीण आबादी 17,07,193 अदद है। तथा कुल घर 3,55,755 अदद है। जिसमें 124453 अदद घरों में जलापूर्ति योजनाओं द्वारा पाईपलाईन के माध्यम से नल जल उपलब्ध करा दी गई है । षेश 231302 अदद घरों में वर्ष 2026 तक पेयजलापूर्ति उपलब्ध करा दी जायेगी, जिसके लिए 13 अदद ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना निर्माणाधीन हैं।
पेयजल एवं स्वच्छता यांत्रिक प्रमण्डल, जमशेदपुर :–
वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला अनाबद्ध निधि अन्तर्गत कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, सुन्दरनगर, जमशेदपुर में 500LPH Automatic Industrial Reverse Osmosis (RO) Plant के अधिष्ठापन के कार्य पूर्ण है एवं शुद्ध पेयजलापूर्ति चालू है ।
कृषि-
बीज विनिमय एवं वितरण- 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषकों को लैम्पसों के माध्यम से बीज वितरण किया जाता है। इच्छुक किसान Block Chain System में पंजीकरण करा कर 50 प्रतिशत अनुदान पर आवेदन पत्र के साथ प्रखंड कृषि पदाधिकारी / प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक / सहायक तकनीकी प्रबंधक/जनसेवक के माध्यम से टोकन प्राप्त कर संबंधित लैम्पस से बीज प्राप्त कर सकते है। वर्ष 2025-26 में बिरसा बीज वितरण योजना के तहत 1055 क्वींटल धान बीज का वितरण 1514 किसानों के बीच किया गया है।
बिरसा फसल विस्तार योजना अन्तर्गत प्रत्यक्षण की योजना
वर्ष 2025–26 में इस योजना अन्तर्गत 500 हे0 में 50 हे0 का कलस्टर बनाते हुए शत-प्रतिशत अनुदान पर बीज एवं उपादान का वितरण करने की योजना है, जिसके तहत् किसानों के बीच वितरण Block Chain System के माध्यम से किया जाना है । वर्ष 2025-26 में उरद – 200 हे0, मक्का – 500 हे0 एवं मुंगफली – 150 हे0 कुल 850 हे0 में कुल 2626 किसानों को इस योजना का लाभ दिया गया है।
पशुपालन –
झारखण्ड राज्य में ग्रामीण परिवेश अधिक होने तथा कृषि मानसून पर निर्भर होने के कारण ग्रामीण पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने तथा ग्रामीण स्तर पर युवाओं को स्व-नियोजित कर आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके पलायन को रोकने के उद्देष्य से राज्य में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का संचालन किया जा रहा है, इस योजनान्तर्गत बकरा विकास योजना, सुकर विकास योजना, ब्रॉयलर कुक्कुट पालन योजना, बैकयार्ड लेयर कुक्कुट पालन योजना, बत्तख चूजा वितरण की योजना एवं जोड़ा बैल वितरण कि योजना संचालित की जा रही है। जिसके तहत जिला पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर में अब तक कुल 10101 (दस हजार एक सौ एक) ग्रामीणों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है। जिसमें अब तक कुल राषि रू० 20,13,69,051.00 ( बीस करोड़ तेरह लाख उनहत्तर हजार इक्यावन रूपये मात्र) का व्यय किया गया है। इसके साथ ही पशुधन के स्वास्थ्य हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में टीकाकरण (661524 छः लाख इकसठ हजार पाँच सौ चौबिस), चिकित्सा (267157 दो लाख सड़सठ हजार एक सौ सन्तावन), बधिया ( 9563 नौ हजार पाँच सौ तिरसठ ) अभियान का संचालन किया जा रहा है। साथ ही मवेशियों से दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिये मवेषियों के नस्ल सुधार हेतु कृत्रिम गर्भाधान ( 98068 अन्ठानवे हजार अड़सठ ) का कार्य भी किया जा रहा है।
उद्यान-
उद्यान विभाग की योजनाओं से किसानों को सब्जी, फल और फूल के बीज एवं पौधा दिया जाता है। साथ ही, सुरक्षित खेती के लिए पॉलीहाउस (ग्रीनहाउस) एवं शेड नेट दिया जाता है ।
पंचायती राज-
जिले में कुल 158 ग्राम पंचायतों में पंचायत ज्ञान केन्द्र की स्थापना की गई है। पेसा क्षेत्र में ग्राम सभा का आयोजन तथा सहयोग आदि के लिए 145 पेसा मोबिलाईजर का चयन किया गया है। पंचायतों में कुल 559 पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई है ।
श्रम विभाग –
इस वित्तीय वर्ष में कुल 4647 श्रमिकों का निबंधन किया गया एवं परिवारिक पेंशन, मातृत्व प्रसुविधा योजना, मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृति योजना, श्रमिक औजार किट सहायता योजना, श्रमिक सेफ्टी किट सहायता योजना, अंतयेष्टि सहायता योजना, मृत्यु/दुर्धटना सहायता योजना का लाभ दिलाया गया।
राजस्व –
राजस्व विभाग के द्वारा विभिन्न विभागों के भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन कर संबंधित विभाग को हस्तांतरित किया गया है, जिसकी विवरणी निम्नवत् है:-
i) आँगनबाड़ी केन्द्र स्थापना हेतु सभी अंचल, पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत कुल – 217 आँगनबाड़ी केन्द्र के लिए 8.68 ए0 भूमि आवंटित किया गया है।
iii) डिग्री महाविद्यालय, चाकुलिया के लिए 5.00 ए0 भूमि अधिग्रहित किया गया है। राजकीय पोलेटेकनिक कॉलेज, चाकुलिया के लिए 20.00 ए0 भूमि अधिग्रहित किया गया है।
iv) इन्डोर खेल स्टेडियम के लिए भूमि का हस्तांतरण घाटशिला अंचल अंतर्गत 1.00 ए0 भूमि अधिग्रहित किया गया है।
v) गुड़ाबान्दा, बहरागोड़ा एवं पोटका अंचल अंतर्गत खेल स्टेडियम के प्रत्येक स्टेडियम 3.00 ए0 भूमि अधिग्रहित किया गया है ।
vi) FSTP योजना हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग को भूमि का हस्तांतरण जमशेदपुर अंचल अंतर्गत कुल-2.5 ए0 भूमि अधिग्रहित किया गया है।
vii) स्वास्थ्य केन्द्र, हितकू, जमशेदपुर अंचल अंतर्गत 0.14 ए0 भूमि अधिग्रहित किया गया है ।
viii) अर्बन स्वास्थ्य केन्द्र, कदमा, जमशेदपुर अंतर्गत 1.06 ए0 भूमि अधिग्रहित किया गया है।
ix) स्वास्थ्य केन्द्र, तेंतला, पोटका अंतग्रत 1.00 ए0 भूमि अधिग्रहित किया गया है।
नगर निकाय –
शहरी निकाय के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अन्तर्गत 9 से 10 लाख की आबादी समूह में पूरे भारत में जमशेदपुर अक्षेस को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है। वायु प्रदूषण के नियंत्रण के उद्देश्य से जमशेदपुर अक्षेस के अन्तर्गत 10 हजार पौधा लगाया गया। दीनदयाल आजीविका योजना, विश्वकर्मा योजना का कार्य किया जा रहा है। ऐसी ही अनेकों जन कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं के माध्यम से जिला प्रशासन निरन्तर जिले के विकास हेतु प्रयासरत है।
संबोधन के अंत में उपायुक्त ने पूर्वी सिंहभूम के सभी निवासियों को राष्ट्रपिता के द्वारा दिए गए अविस्मरणीय जन्तर को पुनः स्मारित कराया –
मैं तुम्हें जन्तर देता हूँ। जब भी तुम्हें संदेह हो या तुम्हारा अहम तुम पर हावी होने लगे तब तो यह कसौटी आजमाओ :-
“जो सबसे गरीब और कमजोर आदमी तुमने देखा हो, उसकी शक्ल याद करो और अपने दिल से पूछो कि जो कदम उठाने का तुम विचार कर रहे हो वह उस आदमी के लिए कितना उपयोगी होगा। क्या उससे उसे कुछ पहुँचेगा, क्या उससे वह अपने ही जीवन और भाग्य पर कुछ काबु पा सकेगा, यानि क्या उससे उन करोड़ो लोगों को स्वराज्य मिल सकेगा जिनके पेट भूखे हैं और आत्मा अतृप्त है।” तब तुम देखोगे कि तुम्हारा संदेह मिट रहा है और अहम समाप्त होता जा रहा ।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा वीर नारी श्रीमती दुर्गावती देवी, पति- शहीद हवलदार जीतेन्द्र कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पुलिसिंग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जिनके नाम निम्नवत हैं ।
डॉ. प्रतिमा कुमारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी धालभूमगढ़, हेमवती पिंगुआ, वरीय कार्यालय अधीक्षक, राम विनय प्रसाद, प्रधान लिपिक, अमितेश तिवारी, सहायक, अनिता महतो, सहायक शिक्षिका, अरूण कुमार, चीफ वार्डेन सिविल डिफेंस, दयाशंकर मिश्रा डिप्टी चीफ वार्डेन, सिविल डिफेंस, स्नेहा कुमारी(खेल), शुभम पात्रा (जैक बोर्ड 10वीं टॉपर), भूमिका मिश्रा (जैक बोर्ड 10वीं टॉपर), शांभवी जायसवाल (आईसीएसई बोर्ड में 10वीं नेशनल टॉपर) तथा चौकीदार रिंकू सिंह, बबलु सोरेन, लखन कर्मकार, अरूप सरदार ।
परेड में एनसीसी गर्ल्स को प्रथम, एनसीसी ब्वॉयज को द्वितीय, स्काउट एंड गाइड (गर्ल्स) को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर मेडल देकर सम्मानित किया गया।
निम्नांकित स्थानों पर भी झण्डोतोलन किया गया
समाहरणालय, उपायुक्त का आवासीय कार्यालय एवं रेडक्रॉस भवन- जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया ।
एसएसपी कार्यालय एवं पुलिस लाइन- वरीय पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडेय द्वारा झंडोतोलन किया गया ।
अनुमंडल कार्यालय, धालभूम- अनुमंडल पदाधिकारी श्री चंद्रजीत सिंह द्वारा झंडोत्तोलन किया गया ।
अनुमंडल कार्यालय, घाटशिला- अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुनील चंद्र द्वारा झंडोत्तोलन किया गया ।
जिला जनसंपर्क कार्यालय- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
एवं अन्य सभी जिला स्तरीय कार्यालय में कार्यालय प्रधान द्वारा, सभी प्रखंड मुख्यालय, स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थानों में झंडोत्तोलन कर तिरंगा झंडे को सलामी दी गई ।