FeatureJamshedpurJharkhand
बदमाशों ने लहर चक्र के संपादक मनीष से ₹500 छीने

----Advertisement----

----Advertisement----

जमशेदपुर : लहर चक्र पत्रिका एवं न्यूज़ पोर्टल के संपादक कुमार मनीष से जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के harharguttu काली मंदिर स्थित शिव शिवा पेट्रोल पंप पर खड़े संगठित गिरोह ने आज रात करीब 9.50 पर पेट्रोल लेने के लिए निकाले गए 500 रुपए लेकर भाग गए।
लहर चक्र संपादक कुमार मनीष ने जब पेट्रोल पंप प्रबंधन से अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज मांगा तो अपराधियों का शक्ल तो दिखा पर कैमरा क्वालिटी खराब होने के कारण गाड़ी नंबर पता नहीं चल पाया। पेट्रोल पंप संचालक द्वारा बिना हेलमेट लगे उक्त स्प्लेंडर बाइक चालकों को पेट्रोल मुहैया कराने का प्रमाण भी यहां देखा जा सकता है।