


तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा । चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सत्र 2025 – 27 की नवनिर्वाचित कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय पिल्लई टाउन हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंत्री दीपक बिरुवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अवसर पर मंत्री दीपक बिरूवा का स्वागत पारंपरिक गाजे बाजे एवं नृत्य के साथ किया गया।
नवम शपथ ग्रहण समारोह में शहर के प्रबुद्ध नागरिक गण भी काफी संख्या में मौजूद रहे। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों एवं चाईबासा चेंबर के सम्मानित सदस्यों का अभिनन्दन मुख्य चुनाव अधिकारी मुकेश मोदी ने अपने स्वागत उद्घोष से किया। जिसके पश्चात मंचासीन अतिथियों द्वारा क्रमानुसार नवनिर्वाचित कार्यसमिति को पद अनुसार पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई ।तत्पश्चात निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र प्रदान किया गया।
मंत्री दीपक बिरुआ ने चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले की जनता ने उन्हें प्रतिनिधि से लेकर विधायक और अब मंत्री पद तक पहुंचाने का कार्य किया है। यह उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी की बात है। उन्होंने कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों एवं व्यापारियों की हर समस्या का निदान सरकार प्राथमिकता से करेगी।खासमहल भूमि के मुद्दे पर उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और बहुत जल्द लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
चाईबासा चेंबर 2025 -27 के लिए नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय चौबे, उपाध्यक्ष राजीव खिरवाल,दुर्गेश खत्री, सचिव नीरज संदवार (वर्तमान सचिव), संयुक्त सचिव विवेक कुमार सिन्हा और गोविंदा खैतान तथा कोषाध्यक्ष मुकेश पोद्दार तथा कार्यकारिणी सदस्यों में रोशन अग्रवाल, पीयूष गोयल, निशान चौबे, गोपाल दाहिमा, आंचल पसारी, राकेश अग्रवाल, विकास कुमार शर्मा, अभिषेक मिश्रा, सौरभ कुमार गुप्ता और निशा केडिया ने शपथ लिया। इस अवसर पर पिल्लई हॉल परिसर में रात्रि भोजन का भी व्यवस्था चाईबासा चैंबर द्वारा किया गया था।
शपथ ग्रहण समारोह में सदर एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो,सदर एसडीपीओ बहामन टूटी, उद्योगपति राजकुमार शाह, मुख्य चुनाव अधिकारी मुकेश मोदी, चुनाव अधिकारी पंकज चिरानिया, बाबूलाल विजयवर्गीय, फेडरेशन ऑफ जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, सरदार जसपाल सिंह, मनोज अग्रवाल, रविकांत भूत, अमित रुंगटा, संजय कर्मकार, मनीष अग्रवाल, अनूप जोशी और इंद्रजीत रंधावा सहित कई गणमान्य लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।