FeatureJamshedpurJharkhand
टीएसपीसी का इनामी नक्सली मुखदेव उर्फ मुकेश यादव मुठभेड़ में ढेर, इंसास रायफल बरामद
पलामू पुलिस ने शहीद हुए जवानों की शहादत का लिया बदला
----Advertisement----

----Advertisement----

पलामू : अहले सुबह करीब 7 बजे पलामू जिले के तरहसी और मनातू थाना क्षेत्र की सीमा पर टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली मुखदेव उर्फ मुकेश यादव मारा गया।
सूत्रों के मुताबिक, मारा गया नक्सली टीएसपीसी के शशिकांत गिरोह से जुड़ा हुआ था और लंबे समय से पलामू तथा आसपास के जिलों में सक्रिय था। उस पर कई आपराधिक और नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप था।
सुरक्षा बलों ने मौके से एक इंसास रायफल समेत अन्य सामग्रियां बरामद की हैं। क्षेत्र में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि बाकी बचे नक्सलियों का पता लगाया जा सके।