FeatureJamshedpurJharkhand

एम.जी.एम अस्पताल मे 40 वर्ष पुराना हनुमान मंदिर हिंदू आस्था का प्रतीक, मंदिर तोड़ने पर विहिप बजरंगदल ने दी कडी चेतावनी

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर : साकची के पुराने एम.जी.एम अस्पताल के मंदिर परिसर मे प्रवेश द्वार के समीप ही पुराना हनुमान मंदिर और पीपल वृक्ष को हटाने की जानकारी मिलते ही विश्व हिन्दू परिषद-बजरंगदल जमशेदपुर महानगर की टीम जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता की अध्यक्षता मे अस्पताल परिसर पहुंचकर वहां निर्माण कार्य करवा रहे अधिकारियों को कडा विरोध जताया और विहिप सिंहभूम विभाग मंत्री अरूण सिंह ने बताया कि अस्पताल परिसर के अंदर निर्माण कार्य से किसी भी जनमानस और स्थानीय लोगों को कोई परेशानी नही है, पर 40 वर्ष पुराना पूजित हनुमान मंदिर हमारी आस्था का पवित्र प्रतीक है और इस मंदिर को तोडने और पीपल वृक्ष जहां ये मंदिर है उसे काटा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा विहिप इस मामले पर चुप नही बैठेगी कि मंदिर को तोडा जाये , इसलिए वहां मौजूद अधिकारियों के समक्ष विहिप जमशेदपुर महानगर ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है और इस मामले पर विहिप गंभीरतापूर्वक हनुमान मंदिर पर नजर रखेगी कि मंदिर तोडा न जाये, अगर मंदिर सुरक्षित रखने की विहिप की मांग को वहां काम करा रहे अधिकारी और प्रशासन नही मानती है तो विहिप चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए सड़क पर उतरेगी।

मौके पर विहिप सिंहभूम विभाग मंत्री अरूण सिंह, जिला से अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री चंद्रिका भगत, बजरंगदल संयोजक चंदन दास, गौरक्षा प्रमुख मनीष सिंह, मानगो प्रखंड अध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव, टेल्को प्रखंड से विश्वनाथ, प्रोबीर संग दर्जनों विहिप कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button