
----Advertisement----

----Advertisement----

रांची/चाईबासा। प्रोजेक्ट भवन, रांची में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के माध्यम से पश्चिमी सिंहभूम जिले को गणित एवं विज्ञान विषय के 32 नव नियुक्त सहायक आचार्य प्राप्त हुए। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चयनित अभ्यर्थियों में से पांच सहायक आचार्यों को अपने कर-कमलों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय काउंसलिंग प्रक्रिया के उपरांत योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। उन्होंने जानकारी दी कि शेष 27 नव नियुक्त सहायक आचार्यों को जिला समाहरणालय स्थित जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व जिले के अपर उपायुक्त-सह-नोडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा ने किया।