दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग, सांसद जोबा माझी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र



चक्रधरपुर। सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है। सांसद ने पत्र में कहा कि दिशोम गुरु अब हमारे बीच नहीं रहे, जिससे पूरा राज्य आहत है। गरीबों और शोषितों की मुक्ति के लिए जीवनभर संघर्ष करने वाले इस मसीहा का निधन अपूरणीय क्षति है। उनका जीवन सत्य, संघर्ष और समाज सेवा को समर्पित रहा। बचपन में पिता को शोषण का शिकार होते देख उन्होंने अपना जीवन गरीबों के हक की लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया। जोबा माझी ने कहा कि संघर्ष के दिनों में अपने प्रियजनों और बड़े पुत्र को खोने के बावजूद उन्होंने गरीबों व आदिवासियों के हक की लड़ाई से कभी पीछे नहीं हटे। उन्हें झारखंड का प्रणेता माना जाता है और राज्य की जनता ‘दिशोम गुरु’ कहकर सम्मानित करती है। सांसद ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि देश अपनी परंपरा के अनुसार इस सच्चे समाज सुधारक, गरीबों और आदिवासी समाज के मसीहा को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से मरणोपरांत सम्मानित करे।