Jharkhand
पटना में उफान पर गंगा नदी, सड़को पर चलने लगी नाव !

----Advertisement----

----Advertisement----

पटना । यूपी के बाद बिहार में भी गंगा नदी उफान पर है। राजधानी पटना में गंगा नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। जहाँ पटना के भद्र घाट से दीदारगंज गंगा घाट के पाथवे पर पानी चढ़ गया है। जिसके कारण गंगा घाट किनारे बसे लोग पलायन करने पर मजबूर हो गए है। तो वही पटना के भद्र घाट पाथवे पर जहाँ गाड़ियां चलती थी वही पर नाव चलने लगा है। यहाँ तक की साँप भी निकलने लगे है। वही पटना सिटी SDM सत्यम सहाय भी निरीक्षण करने पहुँचे जहाँ उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द बैरिकेडिंग कर गंगा पाथवे को बंद कर दिया जाएगा।