Jharkhand

विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

 

चाईबासा। विश्व आदिवासी दिवस समारोह की समीक्षा बैठक सिंहभूम स्पोर्टस एसोसिएशन मैदान में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष इपिल सामड ने की, जबकि संयोजक और मानकी मुंडा संघ के अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुआ के साथ समीक्षा प्रक्रिया संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने इस वर्ष के कार्यक्रम को पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर बताया और इसका श्रेय आयोजन समिति, सभी सक्रिय सदस्यों और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से शामिल लोगों को दिया। विशेष रूप से जनजातीय कलाकारों की प्रदर्शनी को काफी सराहा गया। बैठक में सुझाव दिए गए कि कार्यक्रम स्थल में लाइटिंग व्यवस्था, वॉलेंटियर्स की सक्रियता और भोजन व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। सभी संगठनों को एकता और तालमेल बनाए रखकर कार्य करने पर जोर दिया गया। सभी कार्यक्रम मूल आदिवासी संस्कृति से जुड़े लोगों के साथ आयोजित होंगे। पूरे कार्यक्रम में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कोर कमिटी को पूर्ण अधिकार दिए गए। समिति ने कार्यक्रम में प्राप्त राशि और खर्च का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। टाटा स्टील फाउंडेशन और रूंगटा स्टील, चाईबासा को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की भी सराहना की गई। बैठक में आदिवासी यंगस्टर यूनिटी कोल्हान, आदिवासी उरांव समाज, भारत आदिवासी मुंडा समाज, आदिवासी हो समाज युवा और महिला महासभा, लोहरा समाज, मानकी मुंडा संघ सहित प्रमुख उपस्थित पदाधिकारी में बालकिशन देवगम, जीतू लोहार, पंकज खलखो, कर्मसिंह मुंडा, विष्णु मिंज, खुदिया कुजूर, विजय बाडा, साधु हो बानरा, शंकर सिद्दू, सिकंदर तिरिया, बबलू बिरूवा, गब्बर सिंह हेम्ब्रम, रवि बिरूली, लालू कुजूर, संजय लागुरी, राजकमल पाट पिंगुवा, आशोक कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button