


तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला के जिला उपायुक्त श्री चंदन कुमार के निर्देशन में जिला अंतर्गत संचालित सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालयों में कक्षा 11-12 के विद्यार्थियों के अध्ययन में सहयोग के लिए घंटीवार अतिरिक्त कक्षा/ट्यूशन का आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न विषयों में कुल 110 अनुबंध आधारित डीएमएफटी अनुशिक्षक नियुक्त किए जाने हैं। चयन प्रक्रिया के लिए आज अपराह्न 3:00 से 5:00 बजे तक टाटा कॉलेज, चाईबासा स्थित मल्टीपर्पस हॉल में निर्धारित परीक्षा के आलोक में शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के बीच प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। जिला प्रशासन ने इस अवसर पर अभ्यर्थियों को सफल परीक्षा और आगामी कक्षा संचालन के लिए शुभकामनाएं दी। इस पहल से कक्षा 11-12 के विद्यार्थियों को विषयवार मार्गदर्शन और अध्ययन में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा।जिला समाहरणालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षकों और अभ्यर्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला प्रशासन ने इस अवसर पर सभी अनुशिक्षकों को अनुशासनपूर्वक कार्य करने और विद्यार्थियों की शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने का निर्देश दिया।