FeatureJamshedpurJharkhand

“सीजीपीसी का संकल्प – हर समाज के युवाओं तक पहुँचे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा”

----Advertisement----
Advertisement
----Advertisement----
Advertisement

जमशेदपुर.कोल्हान की 34 गुरुद्वारों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) द्वारा संचालित सिख विजडम अकैडमी के साकची स्थित संस्थान में रविवार शाम पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मौके पर अभिभावकों की जिज्ञासाओं और उनके बच्चों के भविष्य से जुड़े सवालों को सुना गया. शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के बीच सार्थक संवाद स्थापित करते हुए अनेक शंकाओं का समाधान किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता अकैडमी के संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नू ने की. उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं की सोच शिक्षा और सेवा पर आधारित रही है. धन धन गुरु नानक देव जी साहेब ने सारी उम्र अपने से दवात, कलम और नोट बुक को कभी भी अपने से अलग नहीं किया गुरु साहेब पढ़ाई एवं पढ़ने वाले से बहुत प्यार करते हैं जो इस बात का प्रतीक है कि ज्ञान ही मानव जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने इसी सोच को आगे बढ़ाने का कार्य किया है. इसी कड़ी में सिख विजडम अकैडमी और गुरु रामदास भलाई केंद्र शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा का संगम बने हुए हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में जब अकैडमी की शुरुआत हुई थी, तब केवल कक्षा 11वीं और 12वीं के बच्चों को शिक्षा दी जाती थी, लेकिन अब 8वीं, 9वीं और 10वीं कक्षाओं के छात्रों को भी यहां पढ़ाया जा रहा है.

इस अवसर पर सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने अपने अभिभाषण में कहा –

“सिख समाज अब सिर्फ अनाज के लंगर तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षा के लंगर भी चला रहा है. गुरु रामदास भलाई केंद्र में हर महीने हजारों लोग निशुल्क स्वास्थ्य जांच और दवाओं का लाभ उठा रहे हैं. हमारा लक्ष्य हर नौजवान—चाहे वह किसी भी समाज का हो—को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क मार्गदर्शन और शिक्षा उपलब्ध कराना है. हम चाहते हैं कि हर युवा अपने जीवन में कुछ बड़ा कर देश और समाज का नाम रोशन करे.”

सीजीपीसी के महासचिव अमरजीत सिंह ने कहा –

“शिक्षा वह रोशनी है जो अज्ञानता और अंधकार को दूर करती है. आज की युवा पीढ़ी का नशा और अपराध की ओर झुकाव अशिक्षा का परिणाम है. हमें अपने बच्चों को सही मार्ग पर लाकर उन्हें समाज के लिए उपयोगी और जिम्मेदार नागरिक बनाना होगा.”

बैठक के अंत में अकैडमी की प्रधानाध्यापिका मिताली राय चौधरी ने सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह का आभार प्रकट किया. कार्यक्रम का समापन दलविंदर सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.

इनकी रही मौजूदगी

सीजीपीसीप्रधान सरदार भगवान सिंह, सिख विजडम अकादमी के संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नू, महासचिव अमरजीत सिंह, प्रिंटर सिंह सोहल अकादमी की प्रधानाध्यापिका मेताली राय चौधरी,दलविंदर सिंह.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button