FeatureGovermentJamshedpurJharkhand
कदमा रिवर व्यू इंग्लिश स्कूल के बाहर से बुधवार को रहस्यमयी तरीके से लापता हुई दो नाबालिक छात्राओं को टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस से जीआरपी ने रेस्क्यू

----Advertisement----

----Advertisement----

जमशेदपुर;जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रिवर व्यू इंग्लिश स्कूल के बाहर से बुधवार को रहस्यमयी तरीके से लापता हुई दो नाबालिक छात्राओं को चांडिल रेलवे स्टेशन पर टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस से जीआरपी ने रेस्क्यू कर लिया. इस घटना के बाद छात्राओं के परिजन और पुलिस चांडिल पहुंच गए हैं. गौरतलब है कि धतकीडीह निवासी निदा (11 वर्ष) और शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 निवासी हबीबा (11 वर्ष) के गायब कपाली निवासी फैजुर रहमान उर्फ बबलू, जो इस ट्रेन से सफर कर रहे थे, ने ट्रेन में दोनों बच्चियों को देखा और इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. परिजनों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी.